सीनियर सिटीजन वैल्फेयर कौंसिल की विशेष मीटिंग अयोजित*
*कौंसिल का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा मजबूत करना : खुशवंत राय जोशी*
मोगा : 28 मई [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] :=आज सीनियर सिटीजन वैल्फेयर कौंसिल मोगा की विशेष मीटिंग संगठन के संस्थापक माननीय खुशवंत राय जोशी जी की अध्यक्षता में विजय सिंगला के गृह निवास बैंक कालोनी में अयोजित हुई।संगठन के महांसचिव उर्मिल शर्मा उर्फ लाली शर्मा ने सर्व कल्याणार्थ प्रभु श्री से प्रार्थना करते हुए मीटिंग में विराजमान सभी गणमान्य बंधुओं का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने संगठन के मुख्य उदेश्य एवं कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी प्रेषित की। संगठन के संस्थापक माननीय जोशी जी ने अपने संबोधन में बताया कि यह संगठन बिल्कुल गैर राजनीतिक है। हमारा उद्देश्य समाज में एकता एवं अखण्डता को कायम रखने हेतु आपस में प्रेम प्यार बढ़ाना। वरिष्ठ नागरिकों के अमुल्य अनुभवों का लाभ लेकर समाज को जागरूक करना। संगठन की ओर से व्योवृद्ध नागरिकों को भी सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है। संगठन की उत्कृष्ट सेवाओं एवं गतिविधियों को देखकर शहर के गणमान्य कौंसिल के साथ जुड़ कर विशेष योगदान प्रदान कर रहे हैं। संगठन की ओर से पंद्रह दिनों बाद मीटिंग का अयोजन किया जा रहा है। नयें जुड़े सदस्यगणों का परिचय एवं संगठन की गतिविधियों के बारे भी बताया जाता है।संगठन की ओर से किसी एक सदस्य का उपहार लक्की ड्रा के माध्यम से प्रत्येक मीटिंग में निकाला जा रहा है। आज की मीटिंग में डाक्टर बी एस गरचा एवं कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा [सेवानिवृत्त] ने लक्की ड्रा नंबर 03 निकाला। माननीय जोशी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने दर्शन सिंह विरदी जी को उपहार भेंट करते हुए सम्मानित किया। संगठन की ओर से नयें सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर के आर जोशी, एच आर अरोड़ा, डाक्टर बी एस गरचा, कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा, उर्मिल शर्मा उर्फ लाली शर्मा, विजय सिंगला,दर्शन सिंह विरदी,ज्ञान चंद शर्मा,केवल कृष्ण बांसल इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित थे। विजय सिंगला की ओर जल पान का विशेष प्रबंध किया था, सभी ने जलपान ग्रहण करते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें