आज हमारे संवाददाता से विशेष भेंट वार्ता करते हुए गौ पुत्र सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष गर्वित गोयल ने बताया की कुछ महीनों पहले ही पंजाब सरकार की ओर से जिला बरनाला के लिए काओ सेस का करीब 80 लाख रुपया जारी किया गया था लेकिन लगता है वह सारा पैसा गोधन पर खर्च ना कर जिला प्रशासन द्वारा खुर्द बुर्द कर दिया गया इसलिए गोधन तो फिर से सड़कों पर बेसहारा घूमता नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि यही बेसहारा गोधन किसानों के लिए भी बड़ी मुसीबत बना हुआ है गोयल ने कहा कि इस सब के लिए बरनाला जिला प्रशासन ही जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सरकार की ओर से इस समस्या से निपटने के लिए जिला स्तर पर जिला के मनाल गांव में एक बड़ी गौशाला (कैटल पोंड) तेरह एकड़ में बनवाया गया है जिसमें सरकार की ओर से 1200 गौधन रखने के विशेष प्रबंध करवाएं गए हैं परंतु वहां करीब 500 गोधन ही रखा जाता है और प्रशासन द्वारा लोगों की नजरों में धूल डालते हुए एक हजार के करीब गोवंश बता कर काओ सेस का आया हुआ लाखों रुपया खुर्द बुर्द कर दिया जाता है उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी से भी निवेदन करते है की वहां का सारा हिसाब लेकर जनता के समक्ष रखा जाए और इस तरफ विशेष ध्यान दें ताकि आमजन व किसानों के लिए मुसीबत बना बेसहारा गोधन जल्द से जल्द प्रदेश की सरकारी गौशालाओं में पहुंचाया जा सके उन्होंने कहा कि वहां पर दूध,खाद और गोधन का भी कोई हिसाब-किताब नहीं है और वहां प्रतिदिन चार-पांच गोवंश मर जाते है उन्होंने कहा कि हम लोगों से भी अपील करते हैं की मनाल गौशाला के नाम पर किसी को भी कोई सहायता ना दी जाए गोयल ने कहा कि अगर लोग दान ही करना चाहते हैं तो वह अपने नजदीकी गौशाला में दान दें न की मनाल जैसे बूचड़खाने में ।
पंजाब सरकार और जिला प्रशासन का गो धन को लेकर नही है सजग । आयी ग्रांट भी खुर्द बुर्द - गोयल
- Title : पंजाब सरकार और जिला प्रशासन का गो धन को लेकर नही है सजग । आयी ग्रांट भी खुर्द बुर्द - गोयल
- Posted by :
- Date : मई 03, 2022
- Labels :
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें