Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 30 मई 2022

*🚩एसएसपी देहाती जलन्धर स्वपन शर्मा पंजाब के सिंघम :निशांत शर्मा 🚩*



*🚩एसएसपी देहाती जलन्धर स्वपन शर्मा पंजाब के सिंघम :निशांत शर्मा 🚩*

*🔥डीजीपी पंजाब बी के भँवरा जी के प्रयासों से पंजाब होगा जल्द नशामुक्त: निशांत शर्मा🔥*

*💥 पंजाब पुलिस ने कसी नशे के छठे दरिया पर नकेल: परमिंदर भट्टी💥*

आज मोहाली में शिवसेना हिन्द की एक प्रेस वार्ता बरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी जी की अध्यक्षता में हुई

 जिसमें विशेष तौर पर शिवसेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्म जी पहुंचे 

इस अवसर पर निशांत शर्मा जी ने कहा कि शिवसेना हिन्द हमेशा ही नशे के खिलाफ मुहिम चला लोगो को जागरूक करती रहती है और नशे की दलदल में फंसे युवायों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिवसेना हिन्द हमेशा प्रयासरत रहती है  

परन्तु कुछ राजनीतिक शह प्राप्त नशा तस्कर कानून को कुछ भी न समझते हुए लगातार पंजाब में नशा तस्करी में लगे हुए थे 

परन्तु अब पंजाब पुलिस की मुस्तैदी ,व लगातार चलाये जा रहे सर्च अभियान जैसे कार्यो से  लगता है कि अब नशा तस्करो की खैर नही 

पंजाब सरकार व डीजीपी पंजाब बी के भँवरा जी के दिशानिर्देश की पालना करते हुए

 पंजाब के सिंघम एसएसपी देहाती जलन्धर जी के द्वारा जलन्धर के गांव गन्ना में जो सर्च अभियान चलाकर नशा तस्करो की कमर तोड़ी है वो काबिले तारीफ है पंजाब के हर जिले में ऐसा एक सर्च अभियान चला कर ऐसे नशा तस्करो को सलाखों के पीछे भेजकर पंजाब के युवायों को नशे की दलदल से निकाल कर मुख्यधारा में जोड़ा जा सकता है और पंजाब को नशामुक्त किया जा सकता है 

हम उम्मीद करते है कि हमारा पंजाब फिर से *रंगला पंजाब*
बनेगा 
शिवसेना हिन्द पंजाब सरकार को पत्र लिख पंजाब को नशामुक्त करने के लिए कार्य करने वाले   स्वपन शर्मा जी जैसे पुलिस अफसरो की स्पेशल अवार्ड देने के लिए मांग करेगी

इस अवसर पर शिवसेना हिन्द के बरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी जी ने कहा कि पंजाब दरिया की धरती पंजाब को कुछ भृष्ट राजनीतिक लोगों की  ऐसी नज़र लगी की जो पंजाब गुरु ,पीरों, देवतओं की धरती है वहां नशे का छठा दरिया बहने लगा और पंजाब के युवा उस छठे दरिया में ऐसे डूबे की एक बार तो लगा अब सब खत्म परन्तु डीजीपी पंजाब पुलिस श्री बी के भँवरा जी  के आदेशों  पर जो सर्च अभियान चलाए जा रहे है और  नशे के छठे दरिया पर ऐसी नकेल कसी जा रही है और  जिससे  अब लगता है कि पंजाब फिर से वही हंसता खेलता रंगला पंजाब बनेगा
*🚩एसएसपी देहाती जलन्धर स्वपन शर्मा पंजाब के सिंघम :निशांत शर्मा 🚩*
  • Title : *🚩एसएसपी देहाती जलन्धर स्वपन शर्मा पंजाब के सिंघम :निशांत शर्मा 🚩*
  • Posted by :
  • Date : मई 30, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top