हिमाचल प्रदेश - पांवटा साहिब से
अक्षय गिल
ब्लॉक कांग्रेस पांवटा साहिब का जन संपर्क अभियान अमरकोट पंचायत में मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जी की अध्यक्षता में चलाया गया।इस मौके पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से उपस्थित रहे ।अपने संबोधन में पहले वहां के स्थानीय लोगो द्वारा जोरदार स्वागत के लिए धन्यवाद किया। चौधरी किरनेश जंग ने एक बार फिर बीजेपी और वर्तमान विधायक और और ऊर्जा मंत्री को बिजली के मुद्दे पर घेरा उन्होंने कहा बिजली के कटो से लोग परेशान है। पीने के पानी की समस्या से लोग परेशान है मंत्री जी अपने चहेतों को बोर बांटने में लगे हुए है। सवास्थय सुविधाओं का बुरा हाल है।कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।इस मौके भाटां वाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी,दाता राम प्रधान,गुरदीप,फिरोज,शमशाद,यासीन,आलमगीर, माको,इस्लाम,हमीद,गुलफाम, चिराग दीन, नसरा,फातिमा,अब्दुल रहमान,सीमा, कोसर अली, रीनू,अकरम आदि भारी संख्या मैं लोग उपस्थित रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें