Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 22 मई 2022

मुख्यमंत्री मान अपने केबिनेट सहयोगियों के साथ करवाए डोप टेस्ट: तरुण चुग




साईकल रैली से नशे की तस्करी नहीं रुकने वाली: चुग



चंडीगढ़, dr rakesh punj


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली का उपहास उड़ाते हुए कहा कि उन्हें ड्रग्स के नाम पर धोखाधड़ी करना बंद कर देना चाहिए। अगर मुख्यमंत्री मान वास्तव में नशे के मुद्दे पर गंभीर हैं तो उन्हें पहले अपने कैबिनेट सहयोगियों और आप विधायकों का डोप टेस्ट करवाना चाहिए। चुग ने कहा की वह स्वइच्छा से अपना डोप टेस्ट करवाने के लिए तैयार है। पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की शाम की ''व्यस्तता'' से वाकिफ है।


चुग के अनुसार  नशीले पदार्थों के खिलाफ युद्ध साइकिल पर नहीं लड़ा जा सकता। यह कई मायनों में दर्शाता है कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार राज्य में नशीली दवाओं के खतरे के लिए कुछ भी करने में विफल रही है। इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की फर्जी कवायद की जा रही है।


चुग ने मुख्यमंत्री मान को प्रशासन और शासन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। उन्होंने  मांग की, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में बड़ी कमी के बाद, पंजाब सरकार को इन वस्तुओं पर कर कम से कम 10 रुपये कम करना चाहिए। ताकि लोगों को उनके जीवन में राहत मिल सके।
 मुख्यमंत्री मान अपने केबिनेट सहयोगियों के साथ करवाए डोप टेस्ट: तरुण चुग
  • Title : मुख्यमंत्री मान अपने केबिनेट सहयोगियों के साथ करवाए डोप टेस्ट: तरुण चुग
  • Posted by :
  • Date : मई 22, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top