हिमाचल प्रदेश - पोंटा साहिब से
अक्षय गिल
पुलिस पेपर लीक मामले में चल रहे क्रमक अनशन के 10 वे दिन पांवटा साहिब युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली भी धरना स्थल पर बैठे।उनके साथ नाहन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष साहिल भी उपस्थित रहे। उसके साथ साथ जो हस्ताक्षर अभियान यूथ कांग्रेस द्वारा चलाया गया है। उन हस्ताक्षरों की प्रतिलिपि की कॉपी महामहिम राज्यपाल को भेजी गई।वहीं बयान जारी करते हुए पांवटा साहिब युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने कहा पुलिस पेपर लीक होना बहुत बड़ी बात है प्रदेश का हर युवा युवती अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है ।युवा वर्ग पहले ही बेरोजगार घूम रहा है।पेपर लीक मामले में जो जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का भी भरपूर सहयोग युवा कांग्रेस को मिल रहा है।वहीं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता,पार्षद एवम वार्ड नंबर 6 वीरेंद्र पासी,हैदर अली, अनु, करण,मनदीप,आसिफ,विक्रम शर्मा,रोहित,मनोज,रूपेश आदि लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें