Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 31 मई 2022

हिंदू नेताओं से मिले शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा*

हिंदू नेताओं से मिले शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा*





पंजाब वासी सोशल मीडिया की पंजाब विरोधी पोस्ट पर ध्यान ना दें* - *गर्वित गोयल*


आज शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री निशांत शर्मा विशेष तौर पर बरनाला पहुंचे वहीं बरनाला में श्री निशांत शर्मा गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बसंत गोयल के सदर बाजार स्थित कार्यालय में अन्य हिन्दू नेताओं से भी मिले और सनातन धर्म के प्रसार प्रचार  पर सभी से विशेष विचार चर्चाएं की तत्पश्चात शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशांत शर्मा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी व संगठन के अन्य नेताओं की उपस्थिति में बरनाला के युवा हिन्दू नेता गर्वित गोयल को सिरोपा पहना कर शिव सेना हिन्द में शामिल किया और मिडिया से बात करते हुए निशांत शर्मा जी ने कहा कि जल्द ही गर्वित गोयल को एक कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिससे गर्वित गोयल जिला बरनाला में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में शिव सेना हिन्द का विस्तारपूर्वक प्रचार प्रसार करेंगे एवं आतंकवाद के खिलाफ डट कर मुकाबला करते हुए देश धर्म व गौ माता की रक्षा हेतु पंजाब भर से युवाओं को भी बड़े स्तर पर शिव सेना हिन्द में शामिल करेंगे वहीं संगठन में नए शामिल हुए गर्वित गोयल ने कहा कि मुझे संगठन द्वारा जो भी ज़िम्मेदारी दी जाएगी उसे मैं तन मन से निभाउंगा व देश धर्म और गौ रक्षा में बढ़ चढ़ कर कार्य करूंगा गर्वित गोयल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह हिंदू सिखों में आपसी प्यार प्रेम बनाएं रखतें हुए सोशल मीडिया पर आई किसी भी ऐसी पोस्ट पर ध्यान ना दें जिससे पंजाब का माहौल खराब हो उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करना चाहती है जिनसे पंजाब वासियों को सावधान रहने की जरूरत है इस अवसर पर हिंदू नेता राम लाल बदरा,गौ पुत्र सेना के प्रदेशिक नेता विकास जिंदल,जिला नेता हरप्रीत सोबती,विनित कुमार,साहिल बंसल,रत्न गर्ग,राकेश गोला,अमन शर्मा,शंटी चावला के अतिरिक्त भारी संख्या में हिंदू प्रतिनिधि शामिल थे
हिंदू नेताओं से मिले शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा*
  • Title : हिंदू नेताओं से मिले शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा*
  • Posted by :
  • Date : मई 31, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top