हिमाचल प्रदेश - पोंटा साहिब - अक्षय गिल
बीजेपी अमीरों की सरकार ,
कॉग्रेस गरीब व मजदूरों की हितैषी - किरनेश।
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोंटा साहिब का जनसंपर्क अभियान बता मंडी में चलाया गया जिसमें विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रुप से उपस्थित रहे उनके वहां पधारने पर स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए उनका स्वागत के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने कहां की बीजेपी सरकार अमीरों की सरकार है गरीबों की सरकार मजदूरों की सरकार कांग्रेस पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है उन्होंने यह भी कहा कि आज पोंटा साहिब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है मंत्री जी अपनों को किसी भी ढंग से फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं आम जनमानस की कोई सुनवाई नहीं हो रही है आम जनता परेशान है चाहे वह कोई भी मुद्दा हो। महंगाई चरम सीमा पर है कांग्रेस के समय में जरूरत के जो सामान थे उनके दाम सस्ते थे आज उनकी कीमतें तीगनी चोगनी हो गई है इस महंगाई का बदला जनता अपने वोट से लेगी और बीजेपी सरकार का अब ज्यादा समय नहीं बचा है फिर से दोबारा हिमाचल में गरीबों की सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार आने वाली है उनके साथ भाटोवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, दाता राम प्रधान,सुभाष शर्मा ,गुरदीप सिंह, गुल मोहमद, गुरचरण अली हसन बसीर अली अकबर अली, रमन रमन नजर हुसैन शमशाद, जीत सिंह,गुरप्रीत सिंह, याकूब अली, नराता, शम्भू, नाजर अली,आलम अली,अय्यर, शौकत अली,लक्की आदि काफी संख्या मैं लोग उपस्थित रहे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें