Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

कृष्ण भगवान की लीला की चर्चा और व्याख्या करना अनिवार्य है वही कृष्ण जी के सुदर्शन का जिक्र करना भी आज के समाज में अति आवश्यक- स्वामी कृष्णानंद महाराज

आज  विशेष बैठक नीना अत्री जी की अगुवाई में खरड़ मैं रखी गई जिसमें विशेष रूप से सनातन रक्षा धर्म परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री स्वामी कृष्णानंद महाराज एवं देव अमित शर्मा मुख्य मेहमान के रूप से उपस्थित रहे जहां मातृ शक्ति आदि शक्ति को उनकी शक्ति याद दिलाने के लिए बैठक में संदेश दिया की महिलाओं को सनातन धर्म के प्रचार विस्तार के लिए अपना योगदान बढ़-चढ़कर देना होगा शिव शक्ति का जाप करेंगे अपनी रक्षा आप करेंगे कि कथन को सत्य कर कर दिखाना होगा जिस शक्ति से निर्माण हो उसे मातृशक्ति कहा जाता है आदि शक्ति के रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना तो की जाती है पर स्त्री के अन्य रूपों को कहीं ना कहीं समाज में प्रताड़ना सहनी पड़ती है इसी को देखते हुए जिला मोहाली से नीना अत्री को सनातन धर्म रक्षा परिषद के मोहाली अध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं जिला मोहाली देहाती से शर्मिला ठाकुर को अध्यक्षता सौंपी गई ताकि महिलाओं की समस्याएं इन तक पहुंचे और यह उन्हें जागृत करते हुए संगठन के सहयोग से उसको हल कर सकें वही देव अमित शर्मा ने कहा कि 15 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं जिन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है आपका संगठित होना ही आप की सबसे बड़ी शक्ति है उन्होंने धर्म रक्षा के लिए संगठन एवं राष्ट्रीय रक्षा के लिए राष्ट्रवादी सोच को बढ़ावा देने की बात कही वही मौके पर मौजूद मोनिका शर्मा ने महिलाओं को संबोधन करते हुए कहा कि उन्हें सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए समाज में उनको पूर्ण अधिकार है कि वह अपनी आवाज उठा सकें गलत को गलत और सही को सही कहना हमारा संविधानिक अधिकार है स्वामी कृष्णानंद महाराज जीने संदेश देते हुए कहा कि संत समाज को जहां कृष्ण भगवान की लीला की चर्चा और व्याख्या करना अनिवार्य है वही कृष्ण जी के सुदर्शन का जिक्र करना भी आज के समाज में अति आवश्यकK है अपने अधिकारों को जाना पहचाना भी आपका संविधानिक अधिकार है सनातन ने हमेशा विश्व का कल्याण ही मांगा है और हम राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए हमेशा कार्य करते रहे हैं हमारा आशीर्वाद संत होने के नाते   सभी पर बना रहता है वहीं देव अमित शर्मा ने कहां की अपने धर्म के अपमान को रोकें और आप भी अपमान करने से बचें झांकियों में व्यस्क लोग देवी देवताओं का रूप धारण ना करें हमारी देवी देवताओं की मर्यादा को बनाए रखना सनातनियो का परम धर्म है वही देव अमित शर्मा ने कहा कि हमारे देवी देवता शस्त्रों से सुशोभित थे जिन्होंने हमें वेदों और शास्त्रों का ज्ञान दिया आज के समय में हर सनातनी को शस्त्र और शास्त्र में निपुण होना चाहिए यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है इन्हें संभालना हमारा कर्तव्य है वही समाज में हो रही महिलाओं की अनदेखी और अत्याचार के खिलाफ महिलाओं को संगठित करके एक आवाज होने के लिए आवाहन किया गया नीना अत्रि एवं शर्मिला ठाकुर ने कहा कि हम दिए गए अधिकारों का सदुपयोग करते हुए पीड़ित लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेंगे और यदि सनातन पर कोई संकट आ जाए तो हम आगे होकर उसकी रक्षा सुरक्षा यकीनी बनाएंगे जो हमें जिम्मेवारी दी गई है उसके लिए हम देव अमित शर्मा एवं महाराज कृष्णानंद जी के आभारी रहेंगे और विश्वास दिलाते हैं कि अन्य महिलाओं में भी जागृति लाकर उन्हें संगठित करेंगे इस मौके पर देव अमित शर्मा,दीपक वशिष्ठ,रविंद्र, मोनिका शर्मा, जतिन शर्मा, शर्मा,नदीता ठाकुर ,मनीषा ठाकुर, अमित कुमार,जगरूप सिंह ,प्रिंस सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे
कृष्ण भगवान की लीला की चर्चा और व्याख्या करना अनिवार्य है वही कृष्ण जी के सुदर्शन का जिक्र करना भी आज के समाज में अति आवश्यक- स्वामी कृष्णानंद महाराज
  • Title : कृष्ण भगवान की लीला की चर्चा और व्याख्या करना अनिवार्य है वही कृष्ण जी के सुदर्शन का जिक्र करना भी आज के समाज में अति आवश्यक- स्वामी कृष्णानंद महाराज
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 26, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top