11 अगस्त को ही मनाया जाएगा रक्षा बंधन .स्वामी कृष्णानंद
श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन श्रवण नक्षत्र के दौरान ही रक्षा बंधन मनाया जाता है। 11 अगस्त 2022 को भद्रा रहेगी लेकिन उसका वास पाताल में होने के कारण यह शुभ है,
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 11 अगस्त को सुबह 10:38 से प्रारंभ।
पूर्णिमा तिथि समाप्त : 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त।
11 अगस्त रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त-
- अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:37 से 12:29।
- विजय मुहूर्त : दोपहर 02:14 से 03:07 तक।
- गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:23 से 06:47 तक।
- सायाह्न संध्या मुहूर्त : शाम 06:36 से 07:42 तक।
अमृत काल मुहूर्त : शाम 06:55 से 08:20 तक।
चार महायोग : रवि योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग और अभिजीत मुहूर्त।
12 अगस्त को उदय तिथि पूर्णिमा त्रिमुहूर्त व्यापनी नहीं हैं। शास्त्रों के अनुसार इस कारण उस दिन यह त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें