हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब से अक्षय गिल
पांवटा साहिब के विकास के लिए विशाल सोच और योजना समय की जरूरत : मदन मोहन शर्मा
पांवटा साहिब में खुला अमूल का एक्सक्लूसिव आउटलेट, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा ने किया उद्घाटन
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि पांवटा साहिब के विकास के लिए वृहद सोच और योजना की जरूरत है। वे यहां अमूल उत्पाद के एक्सक्लूसिव आउटलेट के उद्घाटन समारोह में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश को जयराम सरकार के आपसी तालमेल के परिणाम स्वरूप प्रदेश में व्यापक विकास हुआ है। हालंकि पांवटा साहिब का जिक्र करने पर उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में खासकर युवाओं के लिए काफी कुछ किया जाना शेष है।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में न केवल आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है बल्कि लीक से हटकर विशाल सोच और योजना की आवश्यकता है।
थोड़ा कुरेदे जाने पर उन्होंने बताया कि वे खुद ऐसी कई योजनाओं पर विचार कर रहे हैं जिन्हें सरकार की मदद से धरातल पर उतारा जा सकता है। इससे न केवल युवा लाभान्वित होंगे बल्कि रोजगार के साधन सृजित होंगे।
कार्यक्रम के दौरान गिरिपार से वरिष्ठ नेता रोशन चौधरी, पूर्व भाजपा नेता मनीष तोमर, पूर्व बीडीसी सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू, इकबाल सिंह, कमलजीत सिंह, महिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें