काले कोट के समर्थन में मदन शर्मा के अहम भूमिका ।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन शर्मा भी उतरे मैदान
उपमंडल पांवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन चौथे दिन भी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठी रही। हड़ताल पर बैठे वकीलों के समर्थन में भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा भी आ गए हैं।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पीछले काफी समय से पांवटा साहिब में स्थाई तौर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय को स्थाई अदालत खोलने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफोटा दौरे के दौरान मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है।जिसको लेकर 08 अगस्त से बार एसोसिएशन न्यायालय परिसर में अपने कार्यालय बंद कर न्यायालय के बाहर हड़ताल पर बैठे है। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, त्रिलोचन सिंह शाह, अजय चौहान, ओमप्रकाश चौहान, रघुवीर कपूर, रविन्द्र ठाकुर, अनिरुद्ध बंगवाल, ज्ञान चौहान, नरेश तोमर ,नीरज गुप्ता, अनिंदर सिंह नॉटी, कंवर सिंह,आदि ने बताया की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के काम को लेकर शिलाई क्षेत्र व पांवटा साहिब के लोगों को 150 किलोमीटर दूर नाहन जाना पड़ता है।जिस कारण लोगों को तीन तीन दिन लग जाते हैं साथ ही अतिरिक्त पैसे भी खर्च हो जाते है। अगर पांवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खुलता है तो लोगों को समय और पैसों की बचत होगी तथा परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
शुक्रवार को भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा भी हड़ताल स्थल पर पहुंच कर वकीलों के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने वकीलों को आश्वासन दिया की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जल्द ही इस मांग को पूरा करवाया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें