*हिंदू त्योहारों के प्रति गंभीर नहीं जिला पुलिस प्रशासन ----- विहिप*
*हिंदू त्यौहारों पर कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे -- मारवाड़ी*
आज बरनाला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव से पहले दिन गीता मंदिर भवन की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी का शहर में जगह जगह धार्मिक में समाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं कच्चा कालेज रोड पर भगवान श्री बाल्मीकि मंदिर के नजदीक विश्व हिंदू परिषद एवं गौ पुत्र सेना की ओर से संयुक्त रूप से सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया भक्तजन ढोल नगाड़ों एवं बैंड बाजों की थाप पर नाचते झूमते हुए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे इस अवसर पर विहिप व गौ पुत्र सेना की ओर से विशेष तौर पर श्री मक्खन लाल, रजत बंसल लक्की श्री रामलीला कमेटी की ओर से एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवीका श्रीमती बबीता जिंदल, श्री राकेश जिंदल, पर्यावरण प्रेमी श्री राजेश भूटानी, श्री राकेश कुमार गोला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉक्टर नरेंद्र कुमार, मक्खन लाल, अश्वनी सिंगला, अरुण कुमार उड़ीसा वाले, नंदकिशोर, विजय एस बी आई वाले, समाजसेवी राम लाल बदरा, श्री गुरजिंदर सिंह सिद्धू, विहिप के उपाध्यक्ष विजय कुमार घी वाले, जयपाल, पूर्व काउंसलर प्रवीण बबली, सतीश चीमा, सुखविंदर भंडारी, मुकेश लवली, भूषण कुमार, रेशम दुआ आदि भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद पंजाब के प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी ने मीडिया को संबोधन करते हुए कहा कि अन्य धर्मों की शोभा यात्राओं में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी जाती है एवं शोभा यात्राओं की राह में आने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया जाता है लेकिन हिंदू धर्म की किसी भी प्रभात फेरी अथवा शोभायात्राओं के लिए पुलिस बल के जवानों की कमी पड़ जाती है मारवाड़ी ने कहा कि हिंदू त्यौहारों पर इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि कल भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव रात्रि में शहर के हर मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा और शहर की सबसे भव्य प्रभात फेरी कल सुबह फिर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई गुजरेगी उन्होंने कहा कि अगर बरनाला का जिला प्रशासन कल भी इसी तरह सुबह और शाम को गैर जिम्मेदाराना ड्यूटी करता मिला तो विश्व हिंदू परिषद प्रशासन के विरुद्ध हिंदू धर्म से की जाने वाली इस तरह की बेरुखी को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के गृहमंत्री तक पहुंचा कर ही दम लेगा मारवाड़ी में कहा कि वही देश भर की पुलिस व खुफिया एजेंसियों को सुरक्षा के मद्देनजर 15 अगस्त एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव से पहले से ही गृह मंत्रालय द्वारा अलर्ट कर दिया गया था लेकिन लगता है कि बरनाला पुलिस प्रशासन तो कुंभकर्णी नींद में सोया है और किसी अनहोनी के इंतजार में है मारवाड़ी ने कहा कि आज हम जिला के एसएसपी माननीय श्री संदीप मलिक जी से मुलाकात कर इस सारे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे ताकि कल निकाली जाने वाली प्रभात फेरी और रात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय किसी भी तरह का हुड़दंग और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें