* लंपी वायरस के प्रति गंभीर नहीं पशुपालन विभाग - गौ पुत्र सेना*
* गौवंशों को हुआ नुकसान तो सड़कों पर उतरेंगे - गर्वित गोयल*
आज हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता करते हुए गौ पुत्र सेना पंजाब के प्रदेश संयोजक गर्वित गोयल ने कहा कि भयंकर महामारी लंपी स्किन डिसीज वायरस जिसने देश भर में हजारों की संख्या में गौवंश को मौत की नींद सुला दिया है और अब तो इसने जिला बरनाला में भी दस्तक दे दी है उन्होंने कहा कि वहीं जिला बरनाला का पशुपालन विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है और जिला भर के सैकड़ों गौवंश इस भयंकर महामारी की चपेट में आ चुके है गोयल ने कहा लेकिन जिला बरनाला पशुपालन विभाग ना जाने किस नींद में और कहां खोया है इसका ताजा उदाहरण तब पता चला जब कई गौशालाओं का गौ पुत्र सेना पंजाब के जवानों ने अपने अपने स्तर पर वहां का दौरा किया तथा वहां इस महामारी से पीड़ित गौवंश को लाचार तड़पते हुए देखा तथा वहां पर गौ पुत्रों ने गौशालाओं के प्रबंधकों से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से नियमित तौर पर नियुक्त डाक्टर साहब तो हमारे बुलावे पर ही सरकारी समय अनुसार बड़ी मुश्किल से कभी कभार ही आते हैं और रात में किसी एमरजेंसी के समय तो हमें प्राइवेट डॉक्टरों का ही सहारा लेना पड़ता है। गर्वित गोयल ने कहा कि इस महामारी को रोकने की कोशिश करने की बजाय जिला बरनाला पशुपालन विभाग अभी तक इस पर कुछ भी स्पष्ट कहने को तैयार नहीं है और न ही इस के प्रति गंभीर दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि अगर जिला बरनाला के डिप्टी कमिश्नर पशुपालन विभाग को आदेश दे कि इस महामारी से निपटने के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया जाए जिससे इस वायरस से निपटने में सहयोग मिले और गोवंश कीमती जाने भी बच सके। उन्होंने कहा कि अगर इस महामारी से किसी भी गौवंश को कोई नुक्सान पहुंचा तो इस सबके लिए जिला बरनाला का पशुपालन विभाग मुख्य तौर पर जिम्मेदार होगा क्योंकि यह महामारी अन्य जानवरों के अतिरिक्त मनुष्य में भी फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है गर्वित गोयल ने कहा कि आज प्रदेश भर से काऊ सैस के नाम पर करोड़ों रुपए इकट्ठा कर व बिना जमीनी स्तर पर कार्य किए ही सुर्खियां बटोरने वाले पंजाब गौ सेवा कमीशन के पदाधिकारी आज कौन से नशें में चुर है और कहां खो गए हैं किस बिल में छुपे हैं उन्हें हम बाहर निकाल कर ही दम लेंगे वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही गौ पुत्र सेना पंजाब की और से गौवंश को इस भयंकर आपदा से बचाने हेतु कारगर दवा जिला बरनाला में निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि अगर इस महामारी से किसी भी गौवंश को पशुपालन विभाग की कमी से कोइ नुकसान पहुंचा तो हम सड़कों पर उतरेंगे जिसके लिए जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग जिम्मेदार होगा गोयल ने कहा कि गौ पुत्र सेना के मार्गदर्शक मंडल के राष्ट्रीय प्रमुख जी ने लंपी स्किन डिसीज महामारी के समाधान हेतु मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के केन्द्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला जी एवं राष्ट्रीय गौधन महासंघ के अध्यक्ष श्री विजय खुराना जी से भी बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह गौवंश व गौ उत्पादों पर रिसर्च कर रहे विज्ञानिकों से बात कर जल्द ही इस महामारी को रोकने और जड़ से खत्म करने का प्रयास करेंगे ताकि इस भयंकर महामारी से निपटने में कोई कमी न रहे तथा गौ वंश को सुरक्षित रख उनका जीवन बचाया जा सके इस समय गौ पुत्र गर्वित गोयल के साथ विकास जिन्दल, राकेश कुमार गोला, रत्न लाल गर्ग आदि गौ भक्त भी उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें