फास्ट टैग रिचार्ज करने के नाम पर 1 लाख 93 हजार रुपये की ठगी करने का मामला
साइबर थाना की टीम ने गिरोह मे शामिल आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी कमीशन पर अपनी फोटो लगाकर बैंक मे खाते खुलावने का करता था काम
संक्षिप्त हालातः-
रोहतक पुलिस की साईबर थाना टीम फास्ट टैग रिचार्ज करने के नाम पर 1 लाख 93 हजार की ठगी करने वाले गिरोह मे शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है।
प्रभारी साईबर थाना निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 21.07.2022 को काट मंडी निवासी आदित्य ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर धारा 420 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 25/2022 अंकित कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि आदित्य के पास एक ट्रक है। दिनांक 17.07.2022 को आदित्य ने अपने ट्रक पर फास्ट टैग रिचार्ज करने के लिए गुगल से मोबाईल नम्बर 9883617495 सर्च कर फोन पर बात की। आदित्य ने फास्ट टैग रिचार्ज करने की बात कही तो युवक ने कहा कि आपका नम्बर 24 घण्टे मे अपटेड होगा और आपके खाते से एक रुपया कटेगा। दिनांक 17.07.2022 को आदित्य के एचडीएफसी के बैक खाते से एक रुपया कट गया। दिनांक 18.07.2022 को आदित्य ने फिर उसी मोबाईल नम्बर पर बात की। युवक ने आदित्य के मोबाईल नम्बर पर लिंक भेजा व उस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा। आदित्य ने उस लिंक पर कहे अनुसार क्लिक कर अपने डेबिट कार्ड का नम्बर, ट्रक का नम्बर व सारी जानकारी उस युवक को दे दी। युवक ने तीन लिंक आदित्य के मोबाईल पर भेजे व उन तीनो लिंक क मोबाईल 7304499902 पर वापिस भेजने को कहा। जिसके बाद आदित्य के एसबीआई बैंक खाते से 79 हजार रुपये, पीएनबी खाते से 15 हजार रुपये व एचडीएफसी बैंक खाते से 99 हजार रुपये कट गये। जो अज्ञात युवक ने धोखाधडी करके कुल 1 लाख 93 रुपये आदित्य के खाते से निकाल लिए।
दौराने जांच दिनांक 15.092022 को साईबर क्राईम थाना की टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी अक्षय पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव कोरमा जिला जहानाबाद बिहार को गिरफ्तार किया गया है। दौराने जांच सामने आया कि आरोपी की मुलाकात जहानाबाद मे कोचिंग सेंटर के दौरान नितिश के दौरान हुई। नितिश ने अक्षय को बताया कि उसके साथी विक्की उर्फ राजीव अपने दोस्तो के साथ मिलकर फर्जी आईडी व फर्जी आधार कार्ड से फर्जी बैंक खाते खुलवा कर लोगो के साथ ठगी कर पैसा कमाते है। नितिश ने आरोपी अक्षय को बताया कि वह फर्जी कागजात अक्षय को देगा और अक्षय अपनी फोटो लगाकर बैंक मे खाते खुलावता था। आरोपी अक्षय कमीशन पर काम करता था। गिरोह मे शामिल अन्य आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपीः-
अक्षय पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव कोरमा जिला जहानाबाद बिहार
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 25 दिनांक 21.07.2022 धारा 420 भा.द.स. थाना साईबर क्राईम रोहतक
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें