विहिप ने श्री गणेश उत्सवों में सुरक्षा के मद्देनजर दिया मांग पत्र*
*जिला पुलिस मुखी ने भरोसा देते हुए तुरंत जारी किए आदेश _____ मारवाड़ी*
आज बरनाला में हमारे संवाददाता से विशेष भेंट वार्ता करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी ने कहा कि बरनाला शहर में चल रहे श्री गणपति महोत्सवों में लगे बड़े पंडालों की सुरक्षा को लेकर विहिप के नेतृत्व में गणपति उत्सव युवा मंडल एवं आदि शक्ति मंदिर के विकास बांसल, साहिल गोयल मोहित कांसल, मक्खन लाल, मुकेश लवली, गर्वित गोयल आदि ने जिला पुलिस मुखी एसएसपी श्री संदीप मलिक से मुलाकात की मारवाड़ी ने बताया कि हमने श्री गणपति महोत्सव को सुरक्षा को लेकर लिखित में एक मांग पत्र जिला पुलिस मुखी को सौंपा है जिसमें श्री गणपति विसर्जन की तारीख रूट और श्रद्धालुओं की संख्या को स्पष्ट कर दिया गया है मारवाड़ी ने कहा कि जिला पुलिस मुखी ने हमारी बात को बड़े ही ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत हमारा पत्र पढ़ते ही श्री गणपति महोत्सव की सुरक्षा और विसर्जन के लिए जाने वाली शोभायात्रा में आने वाली किसी भी तरह की रुकावट से बचाव हेतु तुरंत सख्त आदेश जारी कर दिए और जिला पुलिस मुखी ने भरोसा दिया कि श्री गणपति महोत्सव में सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी व अगर जरूरत पड़ी तो ट्रैफिक को भी कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जा सकता है जिला पुलिस मुखी ने कहा कि इन दिनों में पुलिस अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करेगी एवं त्योहारों को उत्साह पूर्वक मनाने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें