Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 30 अक्तूबर 2022

68 में से 55 सिटें कांग्रेस जीत रही है - किरनेश जांग

हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब अक्षय गिल

68 में से 55 सिटें कांग्रेस जीत रही है - किरनेश जांग


पोंटा साहिब दून 58 से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक चौधरी के निर्जन का चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर है निहालगढ़ पंचायत स्थित भगत रविदास जी गुरुद्वारा साहिब में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ इलाके के तमाम एस०सी० मतदाताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जांग का भव्य स्वागत किया जिसमें काफी बड़ी संख्या में बुजुर्ग नौजवान व मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर अपना जोश दिखाया अपने संबोधन में जंग ने निहालगढ़ पंचायत निवासियों को आश्वासन दिया कि अगर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को प्रतिमाह वित्तीय सहायता के रूप में 1500/= मिलेंगे वह इसके साथ साथ बिजली के बिल पर बात करते हुए 300 यूनिट बिजली मुफ्त नहीं दी जाएगी 300 यूनिट के ऊपर जो भी बिल आएगा उसका भुगतान उपभोक्ता को करना होगा ना कि मौजूदा सरकार की तरह 125 यूनिट की फ्री घोषणा है किंतु अगर एक यूनिट भी आगे बढ़ जाता है तो उपभोक्ता को पूरा का पूरा बिल चुकाना होता है इसके साथ साथ निहालगढ़ पंचायत की अनेक समस्याओं जिनमें युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा एवं था उस पर जंग ने अपना आश्वासन देते हुए दोबारा दोहराया कि अगर सुबह में उनकी सरकार बनती है तो वह अपने पूरे इलाके में युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे को प्राथमिकता देंगे हर वर्ग से जुड़े लोगों ने जिनके हाथ को मजबूत करने का आश्वासन दिया इस आश्वासन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का जोश और ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई दिया ।

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी कितने जन के साथ मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा निहालगढ़ मौजूदा प्रधान श्रीमती सोनिया देवी , पूर्व प्रधान सरदार सिमरत सिंह , पूर्व प्रधान राम प्यारा , हरमेश विरदी , निर्मल सिंह , बक्शी राम , सतपाल सिंह सत्ता , पंचायत मेंबर मटो देवी , महेंद्र सिंह , मदनलाल मदी , दीपा सिंह , बगीचा सिंह , सरवन सिंह , कश्मीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
68 में से 55 सिटें कांग्रेस जीत रही है - किरनेश जांग
  • Title : 68 में से 55 सिटें कांग्रेस जीत रही है - किरनेश जांग
  • Posted by :
  • Date : अक्तूबर 30, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top