राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ इंडिया ने वेब सेमिनार का आयोजन कर विचार विमर्श किया और समस्त भारत के प्रकारों ने इसमें शिरकत कर मीडिया की भूमिका पर वक्ताओं ने अपने अपने विचारो व्यक्त किया।
चंडीगढ़ केशव वरदान पुंज
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ इंडिया ने वेब सेमिनार का आयोजन कर विचार विमर्श किया और समस्त भारत के प्रकारों ने इसमें शिरकत कर मीडिया की भूमिका पर वक्ताओं ने अपने अपने विचारो व्यक्त किया
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन डा राकेश पुंज इस वेब मीटिंग के होस्ट रहे । मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर जर्नलिस्ट और रंग कर्मी श्री कमल शर्मा उपस्थित रहे।
सबसे पहले अमर शहीद स करतार सिंह सराभा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उसके बाद
वक्ताओं ने राष्ट निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। आज के समय में मीडिया के समक्ष पेश आ रहीं चुनौतियों, सोशल मीडिया की भूमिका और वेब रीच व ग्लोबल प्रभाव पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।
इस सत्र के दौरान अपने वक्तव्य में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन डा राकेश पुंज ने कहा कि मीडिया राष्ट्र को एकजुट व सशक्त बनाने की भूमिका निभाता है और इसका उदाहरण कोरोना महामारी के समय देखने को मिला।
आम आदमी की आवाज को उठाने के साथ ही सकारात्मक खबरों को उजागर करने से निर्माण मे सहयोग मीडिया से ही मिलता है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से राष्ट्रीयता के निर्माण में सहयोग की अपील की। इस वेब सेमिनार में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष स सुखनाम सिंह काहलो,झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील बर्नवाल,महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनीत वालिया, गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्विन परमार,हिमाचल प्रदेश से उपअध्यक्ष श्री अमित महाजन ,नॉर्थ इंडिया के अध्यक्ष श्री अभिनव शर्मा सहित समस्त भारत से पत्रकारों ने अपने अपने विचारो से अवगत करवाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें