Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 13 नवंबर 2022

जसकरण सिंह ने अमृतसर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला

 


स. जसकरण सिंह ने पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला

 Dr Rakesh Punj  Amritsar

अमृतसर ,( केशव वरदान पुंज ) नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर स. जसकरण सिंह ने रविवार को अपना पदभार संभाल लिया।  पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह अपना पदभार संभालने से पहले श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए । स.जसकरण सिंह को पुलिस लाइन में गॉड ऑफ आनर दिया गया । उन्होंने अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन में कहां पंजाब सरकार ने उन्हें जो जुम्मेवारी सौंपी है उसे वह पूर्ण  तनदेही व निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा शहर में कानून व्यवस्था व अमन शांति को बहाल रखना उनका मुख्य कार्य होगा। उन्होंने कहा गेंगसटरो, नशा तस्करो व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा साईबर  क्राइम की ओर विशेष ध्यान देकर ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।
 उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस को सहयोग दें पुलिस हर समय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेगी ।उन्होंने कहा  लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा गुरु नगरी में देश-विदेश से रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए आते हैं श्रद्धालुओं को ट्रैफिक संबंधी किसी भी मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसलिए ट्रैफिक को निर्विघ्न चलाने की ओर ध्यान दिया जाएगा । स. जसकरण सिंह डीएसपी भर्ती हुए थे। वर्ष 1998 मे उन्हे बतौर पदोन्नत आईपीएस बना दिया गया था। इससे पहले वह आईजी फिरोजपुर, आईजी पीएपी जालंधर, आईजी बठिंडा रेंज,आईजी लुधियाना रेंज के अतिरिक्त अहम पदों पर सेवा निभा चुके हैं। स. जसकरण सिंह 1996 में अमृतसर में एआईजी इंटेलीजेंस की सेवा भी निभा चुके हैं। स. जसकरण सिंह एक ईमानदार ,निडर ,सूझवान, बुद्धिमान पुलिस अधिकारी है । स. जसकरण सिंह को ईमानदारी व सराहनीय सेवाओं के लिए पंजाब सरकार की और से पुलिस मैडल व पंजाब पुलिस महानिदेशक की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है ।
no image
  • Title : जसकरण सिंह ने अमृतसर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 13, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top