शराब नीति के नाम पर आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार हुआ उजागर- तरुण चुघ
मनीष सिसोदिया सबूत मिटाने में व्यस्त, दिल्ली की जनता प्रदूषण से ग्रस्त- तरुण चुघभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ ने मीडिया बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी बन चुकी है यह आज के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में दिए गए जवाब से स्पष्ट होता है। ईडी ने कोर्ट में कहा कि नई शराब नीति लागू होने से पहले ही दिल्ली के शिक्षा व आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने नजदीकियों को नई आबकारी नीति के संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज लीक कर दिए और सबूत मिटाने की कोशिश की गयी।
चुघ ने आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट नेताओं के सबूत मिटाने के तरीके पर कहा कि जब घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू की तो आरोपी नंबर एक मनीष सिसोदिया सहित 34 अन्य लोगों द्वारा 140 मोबाईल फोन बदले गए और नष्ट किए गए ताकि सारे सबूत मिटा दिए जाए। जांच एजेंसीयो द्वारा शराब घोटाले में लगातार नई-नई परतें खुलकर सामने आ रही है। इस घोटाले के तार कई राज्यों के नेताओं, अधिकारियों व व्यापारियों तक जुड़े हुए है।
चुघ ने आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर करते हुए कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति के दस्तावेज नीति लागू करने से पहले ही संबंधित विभाग से पेन ड्राइव से मंगवाए। ऐसा आबकारी विभाग के अधिकारी, नेता व शराब व्यापारियों की मिलीभगत चल रहा था। हाल ही में दो शराब कारोबारियो को गिरफ्तार किया गया इन दोनों कारोबारियों ने आबकारी नीति से अतिरिक्त लाभ हासिल करने के लिए 100 करोड़ रूपये की रिश्वत नेता व अधिकारिओ को दी जिससे संलिप्ता जाहिर होती है। यह आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर करता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें