महिला की गोली मारकर हत्या...वारदात को अंजाम...
महिला की गोली मारकर हत्या…वारदात को अंजाम अदालत परिसर में दिया गया, दहशत का माहौल
डा राकेश पुंज बठिंडा।
पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े पांच बजे जिला कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मानसा रोड की तरफ से भाग गए। यह घटना बस स्टैंड के ठीक सामने बने ट्रैफिक पुलिस के बूथ से 100 मीटर पीछे हुई है।
गोली लगने के बाद महिला भागते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से मदद मांगने के लिए भी पहुंची थी। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद जहां इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की पहचान 39 वर्षीय कुलविंदर कौर निवासी लिंक रोड हाजी रतन बठिंडा हाल आबाद गांव कोटशमीर जिला बठिंडा के तौर पर हुई।
महिला की छाती में दो गोलियां लगी
महिला की छाती में दो गोलियां लगी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी वन, टू, थाना कोतवाली, सिविल लाइन समेत तमाम पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर गोली चली है, वहां पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है।
इसलिए पुलिस की टीम चौक में ट्रैफिक लाइटों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के अलावा घटनास्थल के आसपास एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल कर हत्यारों की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही थाना सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें