Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बड़ी खबर...भारत छोड़ सिद्दू मूसेवाला के माता-माता इंग्लैंड... बड़ी खबर…भारत छोड़ सिद्दू मूसेवाला के माता-माता इंग्लैंड के लिए रवाना…..एक माह पहले ही सरकार को चेताया था

 बड़ी खबर...भारत छोड़ सिद्दू मूसेवाला के माता-माता इंग्लैंड...

बड़ी खबर…भारत छोड़ सिद्दू मूसेवाला के माता-माता इंग्लैंड के लिए रवाना…..एक माह पहले ही सरकार को चेताया था 


चंडीगढ़   डा राकेश पुंज 


दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता शुक्रवार इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। चंडीगढ़ से विमान पर बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों को लेकर सिद्धू मूसेवाला के फैंस में एक बार फिर चर्चा छिड़ गई है। कुछ समय पहले पंजाब सरकार को देश छोड़ने एवं विदेश में बसने के बारे चेताया था। पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि वह भारत वापस जल्द लौटेंगे। 

शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह व माता चरण कौर मोहाली एयरपोर्ट पर दिखे। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मूसेवाला के फैंस में बेचैनी पैदा हो गई है। तस्वीरों में वह एयरपोर्ट के अंदर जाते और इमिग्रेशन चेक- इन करते हुए साफ दिख रहे हैं। एक तस्वीर में वह फ्लाइट के अंदर बैठे भी दिख रहे हैं। सूचना है कि वह आज मोहाली एयरपोर्ट से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं।

साइकिल रैली में करना है शिरकत

इंग्लैंड में बसे सिद्धू मूसेवाला के फैंस की तरफ से भी परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम चला रखी है। 24 नवंबर को इंग्लैंड की पार्लियामेंट के बाहर फैंस की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें भाग लेने के लिए बलकौर सिंह और चरण कौर इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं। 

सिग्नेचर मुहिम को किया शुरू

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता की तरफ से कुछ दिन पहले ही सिग्नेचर मुहिम को शुरू किया था। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। यह एप्लिकेशन लेकर वह डीजीपी पंजाब से भी मिलने पहुंचे थे। इतना ही नहीं, सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने कुछ दिन पहले अपने एक भाषण के दौरान पंजाब को असुरक्षित बताया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां अब अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

​​सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के एक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी। इस मामले में पुलिस 25 से अधिक गिरफ्तारियां कर चुकी है। वहीं विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ को पंजाब लाने की तैयारियां भी चल रही हैं। इसी बीच दो महीने पहले शूटर टीनू पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था और इसमें पंजाब पुलिस के ही इंस्पेक्टर का नाम सामने आया था।

 बड़ी खबर...भारत छोड़ सिद्दू मूसेवाला के माता-माता इंग्लैंड...  बड़ी खबर…भारत छोड़ सिद्दू मूसेवाला के माता-माता इंग्लैंड के लिए रवाना…..एक माह पहले ही सरकार को चेताया था
  • Title : बड़ी खबर...भारत छोड़ सिद्दू मूसेवाला के माता-माता इंग्लैंड... बड़ी खबर…भारत छोड़ सिद्दू मूसेवाला के माता-माता इंग्लैंड के लिए रवाना…..एक माह पहले ही सरकार को चेताया था
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 18, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top