अमृतसर में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब के कई प्रमुख हिंदू नेताओं को सरकार ने बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराई है। लुधियाना के छह हिंदू नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई है। बुलेट प्रूफ जैकेट देने के बाद पुलिस लगातार इनकी सुरक्षा की समीक्षा भी कर रही है। अब पुलिस ने इन हिंदू नेताओं को कई दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इलाके के थानों को भी हिंदू नेताओं से पूरी तरह से संपर्क बनाकर चलने की बात कही गई है।
शिवसेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन, अमित अरोड़ा, सहित कई प्रमुख नेता को बुलेट प्रूफ जैकेट मिली है। इनपुट के आधार पर पुलिस ने हिंदू नेताओं को सलाह दी है कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति से जल्दी बात न करें। वाहनों को सीसीटीवी की निगरानी में और पूरी तरह से कवर करें।
आरएसएस की शाखाओं पर भी पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पुलिस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। अब पुलिस ने आरएसएस शाखाओं की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पंजाब के हर पुलिस प्रमुख को अपने इलाकों में लगने वाली आरएसएस की शाखाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। अब लुधियाना कमिश्नरेट ने महानगर में लगने वाली आरएसएस की शाखाओं की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
हिंदू नेताओं की सुरक्षा को जांचा जा रहा– पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा
पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि हिंदू नेताओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के जो दिशा निर्देश हैं उस पर काम किया जा रहा है। पंजाब के हर व्यक्ति की सुरक्षा सरकार और पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हिंदू नेताओं की सुरक्षा को जांचा जा रहा है। आरएसएस शाखाओं की भी सुरक्षा समीक्षा की जा रही है ताकि शरारती तत्व पंजाब की अमन शांति को भंग न कर सकें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें