उम्र 55 की दिल बचपन का
55 बर्ष बाद इकठे हुए 73 बैच के स्टूडेंट्स ।
www.bbcindianews.com
Dr Rakesh Punj
Barnala Punjab
*उम्र 55 की दिल बचपन का*
55 बर्ष बाद इकठे हुए 73 बैच के स्टूडेंट्स |
1973 बैच के विधियार्थीओ ने होटल डीएच में एक मिलनी समारोह रखा जिसमे 73 बैच के करीब 20 विधियार्थीओ ने शिरकत करके बचपन की यादों को ताजा किया । आपको बता दे के पंजाब बुक डिपो के श्री सतीश सिन्धवानी के शब्दों में उन्होंने अपनी फेस बुक वाल पर क्या लिखा है ।
1973 में छोटा आर्य स्कूल, (अब आर्य मॉडल स्कूल) हंडिआया बाजार, बरनाला में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले मित्रों ने एक प्रयास करके संगठित होने की कवायद की । रविवार को एक मीटिंग हमारे ही एक साथी श्री नरेंद्र नीटा के डी.एच. होटल में की । खूब हंसी के पल बिताए,पुरानी यादों को ताज़ा किया तथा इस ग्रुप को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया । लगभग 20 मित्र वहां इकट्ठे हुए और बहुत मजा आया । बैठक में मेरे अतिरिक्त सर्वश्री नरेन्द्र नीटा,रविंद्र रवि,सोमनाथ गर्ग,केवल जिंदल,अनिल टीटू,बांके बिहारी,प्रेम आनंद,शीशन कुमार,नरेंद्र कुमार,प्रेम गर्ग,नरेश मोदी,त्रिलोक दादू,उमेश मित्तल,रुप लाल,कुलवंत राए,गोरखा राम,हरि नारायण गोयल तथा जीवन कुमार शामिल हुए जबकि श्री कृष्ण कुमार किसी कारण से मीटिंग समाप्त होने पर पहुंच पाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें