हिमाचल से बड़ी ख़बर: कसौली से चंडीगढ़ जा रही कार 60 फीट नीचे 2 पेड़ों के बीच अटकी, देखें पूरा मामला
Big news from Himachal
सोलन। Big news from Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में कसौली-गड़खल मार्ग पर नालवा के पास रविवार को एक कार हादसे का शिकार हो गई। चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी नालवा के पास सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि कार सड़क से नीचे करीब 60 फीट के फैसले पर 2 पेड़ों में अटक गई। इससे कार में सवार 3 लोगों की जान बाल-बाल बच गई।
कसौली से चंडीगढ़ जा रही थी कार
मिली जानकारी के अनुसार, इस कार में गोविंद, इमरान और सौरभ कसौली से चंडीगढ़ वापस जा रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी नालवा के समीप अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। गाड़ी लोहे की जाली को तोड़ती हुई हुए कोमल जीबी सिंह के घर के आंगन में जा गिरी और 2 पेड़ के बीच में जा फांसी। हादसे में तीनों को हल्की चोटें आई हैं।
पहले भी कई बार हो चुके हादसे
DSP परवाणु प्रणव चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी थी। तीनों लड़कों को फर्स्ट एड के लिए धर्मपुर अस्पताल भेज गया। इस जगह पर इससे पहले भी 3-4 बार हादसे हो चुके हैं। लोगों ने SDM कसौली गौरव महाजन से मांग की है कि चेतावनी बोर्ड लगाया जाए।
दूसरी ओर
हिमाचल के सोलन स्थित अर्की की ग्राम पंचायत डुमैहर के गांव जघाणा के रहने वाले एक व्यक्ति की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। व्यक्ति शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
डुमैहर-कुनी मार्ग पर अनियंत्रित हुई कार
मिली जानकारी के अनुसार डुमैहर पंचायत के गांव जघाणा निवासी 48 वर्षीय बृजलाल पुत्र जगत राम शनिवार रात शादी समारोह से अपनी गाड़ी HP 11-9065 से घर वापस आ रहा था। जघाणा के समीप डुमैहर कुनी मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
आज सुबह जब आसपास के ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। अर्की अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना की पुष्टि SHO अर्की गोपाल सिंह ने की है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें