टीचर की हैवानियत पर अस्पताल पहुंचे छात्र ने लगाए गंभीर आरोप
www. bbcindianews.com
सरकारी स्कूल के एक छात्र ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर पिटाई करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Tapa
तपा मंडी : एक सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्र ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। सरकारी अस्पताल तपा में इलाजाधीन दिलजान सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह ने बताया कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तपा में दसवीं का छात्र है। हाल ही में बाहर से आई टीम द्वारा छात्रों को विशेष जानकारी दी जा रही थी, तो कुछ छात्रों ने शोर डालना शुरू कर दिया, जिसमें उसकी कोई गलती नहीं थी। लेकिन शिक्षक ने उसे दोषी ठहराया और एक कमरे में ले जाकर उसकी खूब पिटाई की, जिससे कि उसकी नाक की हड्डी टूट गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घटना संबंधी जानकारी उसने स्कूल प्रभारी को दी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसे उसके परिवार वालों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं बच्चे के माता-पिता का कहना है कि अध्यापक द्वारा उनके बेटे को बिना किसी गलती के पीटना बहुत गलत है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और छात्र के साथ ऐसा न हो सके। वहीं स्कूल के शिक्षक अचिंत राज ने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें