स्व. अरुण जेटली की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन, नीतीश-तेजस्वी सहित कई मंत्रियों ने किया माल्यार्पण
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग में स्व.अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राज्यपाल फागू चौहान समेत कई मंत्रियों ने स्वर्गीय अरुण जेटली के प्रतिमा पर...
डा राकेश पुंज
केशव वरदान पुंज
पटना
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग में स्व. अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राज्यपाल फागू चौहान समेत कई मंत्रियों ने स्वर्गीय अरुण जेटली के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नीतीश कुमार ने कहा बिहार समेत विभिन्न राज्यों के लिए अरुण जेटली ने बहुत बढ़िया काम किया। उनके प्रति हमारा शुरू से ही आदर का भाव है। जब हम चुनाव लड़ रहे थे बिहार में, याद कीजिए 2005-2010 में हम लोगों के साथ रहते थे। उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का निधन काफी कम समय में हुआ, यह बहुत दुख की बात है। उनके जैसे लोगों को अभी रहना चाहिए था बहुत मेहनती थे।
वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि जब तक हम जिंदा है, तब तक उनका राजकीय समारोह ऐसे ही मनाया जाएगा। बता दें कि लालू यादव की सीबीआई जांच पर नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि समझ लीजिए हम लोग साथ आ गए, इसीलिए जांच हो रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें