नए साल के मद्देनजर पुलिस ने शहर में बढ़ाई चौकसी, गश्त तेज
नए साल की आमद के मद्देनजर एस.एस.पी. संदीप मलिक के दिशा-निर्देशानुसार बरनाला पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है
www. bbcindianews.com
Dr Rakesh Punj
/ keshav vardaan punj
Barnala
बरनाला
नए साल की आमद के मद्देनजर एस.एस.पी. संदीप मलिक के दिशा-निर्देशानुसार बरनाला पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है तथा अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके शहर में दाखिल होने वाले शक्की व्यक्तियों तथा शक्की वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों तथा टैक्सी स्टैंडों पर तीखी नजर रखी जा रही है। मीडिया से बातचीत करते एस.एस.पी. संदीप मलिक ने बताया कि आम जनता की सुरक्षा करना पुलिस प्रशासन का पहला फर्ज है। इसलिए पुलिस प्रशासन आम जनता की सेवा में 24 घंटे हाजिर है। उन्होंने बताया कि जिला बरनाला पंजाब पुलिस द्वारा क्रिसमिस तथा नए साल के मद्देनजर जिले में अमन-शांति के माहौल को बरकरार रखने के लिए हर रोज अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर स्पैशल नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही है ताकि कोई भी शरारती अनसर अपनी गलत हरकत को अंजाम न दे सके।
मलिक ने बताया कि आज की गई स्पैशल नाकाबंदी दौरान रोड से गुजरने वाले वाहनों को रोककर वाहनों की अच्छी तरह चैकिंग की जा रही है तथा वाहनों की चालकों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि शरारती अनसरों को शहर में बने अमन-शांति के माहौल को खराब करने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी। इसके लिए जहां पंजाब पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है, वहीं दिन समय तथा रात समय शहर में पी.सी.आर. की गश्त भी तेज की गई है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी शरारती अनसर शहर के शांतिमय माहौल को खराब करने की कोशिश करता है तो पंजाब पुलिस द्वारा उक्त अनसर के साथ सख्ती से निपटा जाएगा तथा उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अंत में उन्होंने आम जनता को पंजाब पुलिस को सहयोग देने के लिए कहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें