Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 18 दिसंबर 2022

गांधी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह बना यादगारी

 गांधी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह बना यादगारी

       

    बरनाला, 18 दिसम्बर (सुखविंदर सिंह भंडारी) गांधी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरनाला के वार्षिक समारोह में पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह के मीत हेयर तथा आर्य विद्या परिषद पंजाब के रजिस्ट्रार एडवोकेट अशोक परुथी जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। 


हवन यज्ञ करवाने के बाद समागम की शुरुआत हुई। समागम में बच्चों ने बहुत खूबसूरत रंगारंग प्रोग्राम पेश किया। जिससे मुख्य मेहमान मंत्री जी तथा परूथी जी बहुत प्रभावित हुए। मंत्री जी ने अपने भाषण में स्कूल में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा के गांधी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरनाला शिक्षा के साथ-साथ बच्चियों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सिलाई कुकिंग आदि को करवा कर एक बड़ा योगदान डाल रहा है। उन्होंने अपनी और से स्कूल को पांच लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान किया।

एडवोकेट अशोक परूथी जी ने स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ तथा बच्चों द्वारा की गई मेहनत की खूब प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आर्य संस्थाएं हमेशा गरीब बच्चों की सहायता तथा नैतिक शिक्षा में विशेष रूचि रखते हैं । स्कूल के प्रिंसिपल राजमहेंद्र जी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की और आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने खूबसूरत ढंग से गिद्दा भंगड़ा वह अन्य प्रस्तुतियां पेश की। इस अवसर पर  आर्य समाज बरनाला के प्रधान तिलक राम जी, स्कूल प्रबंधक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सूर्यकांत शोरी, उपाध्यक्ष संजीव शोरी, मैनेजर केवल जिंदल,सचिव भारत मोदी, सुख महिंदर संधू के अलावा सभी कमेटी सदस्य उपस्थित थे। बाबू लखपत राय, पंडित चुन्नीलाल,इंग्लैंड से डॉक्टर संदीप कुमार, लुधियाना से प्रह्लाद कुमार, भाजपा के जिला प्रधान यादविंदर शंटी, ललित महाजन, राजीव लुबी, डॉ अमनदीप सिंह, राजेंद्र चौधरी ,राकेश कुमार, यंयंयं नाणा, हजारीलाल ,राजेश कुमार मपा, कृष्ण कुमार, सतीश सिधवानी, रामशरण दास गोयल, विजय आर्य ,रामकुमार, श्री चंद,  के अलावा शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 गांधी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह बना यादगारी
  • Title : गांधी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह बना यादगारी
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 18, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top