विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
www. bbcindianews.com
न तो विदेश भेजा गया और न ही वह पैसे लौटा रहा है।
टांडा उड़मुड़:
टांडा पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर 8 लाख रुपए ठगने के आरोप में एक फर्जी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला डी.एस.पी. सब डिवीजन टांडा कुलवंत सिंह द्वारा की गई जांच पड़ताल उपरांत ठगी का शिकार हुए मनजीत कौर पत्नी बलविंदरजीत सिंह की निवासी अवान घोड़ेशाह के बयानों के आधार पर अजीत पाल सिंह बंटी पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 कालेज रोड भलत्थ (कपूरथला) के खिलाफ दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा दिए बयान में मनजीत कौर ने बताया कि उक्त ट्रैवेल एजेंट ने उसके बेटे को विदेश भेजने के लिए उससे 8 लाख रुपए लिए थे, लेकिन उसके बेटे को न तो विदेश भेजा गया और न ही वह पैसे लौटा रहा है। अब टांडा पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले को लेकर एक अन्य ए.एस.आई. तारा सिंह द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें