Punjab: पंजाब में बिछी कोहरे की चादर, कई जिलों में 16 घंटे तक बिजली गुल, 17 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट
www. bbcindianews.com
Keshav vardaan punj
Chandigarh
घने कोहरे की वजह से अब दिन के पारे में भी गिरावट शुरू हो गई है। चंडीगढ़ समेत पंजाब के सभी जिलों में दिन के तापमान में एक से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। उधर, धुंध की वजह से पंजाब के कई जिलों में 16 घंटे बिजली गुल रही
अधिकतर जिलों में सोमवार रात गई बिजली मंगलवार शाम को चालू हो पाई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग का कहना है कि हवा की गति धीमी पड़ने और नमी से धुंध की चादर बिछ गई है। हालांकि 11 बजे के बाद कुछ जगहों से धुंध छटी, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पंजाब के 17 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक अगले सात दिनों तक पंजाब में मौसम शुष्क ही रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है।
लुधियाना में सुबह साढ़े 8 बजे तक, अमृतसर में सुबह साढ़े 11 बजे तक जीरो दृश्यता दर्ज की गई। फरीदकोट में सुबह के समय केवल 50 मीटर, पटियाला में मात्र 10 मीटर की दृश्यता रिकॉर्ड हुई। मंगलवार को पंजाब में सबसे कम 3.4 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा। अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, लुधियाना का 8.1 डिग्री, पटियाला का 10.4 डिग्री, पठानकोट का 5.8 डिग्री, जालंधर का 9.0 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, मालेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व मोहाली जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह व रात को घनी धुंध पड़ेगी व शीत लहर चलेगी। गुरुवार सुबह भी पंजाब के इन जिलों में घनी धुंध रहेगी।
धुंध से प्रदेश के कई जिलों में ब्लैक आउट
धुंध के असर से पंजाब के कई जिलों में 16 घंटे बिजली गुल रही। अधिकतर जिलों में सोमवार रात गई बिजली मंगलवार शाम को चालू हो पाई। अधिकारियों ने बताया कि धुंध की वजह से 220 केवी, 400 केवी व 66 केवी की बड़ी लाइनों के डिस्क इंसुलेटर और जंपर जल गए हैं। इससे बिजली बाधित हुई। पावरकॉम के मुताबिक पंजाब के बरनाला, संगरूर, रोपड़, मोहाली, पटियाला, लुधियाना, मोगा, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन व मुक्तसर आदि जिलों में बिजली सप्लाई बाधित हुई थी, जिसे ठीक कर दिया गया है।
पंजाब में बिजली प्रभावित होने से लोगों को अपने रोजमर्रा के काम निपटाने में दिक्कत हुई। पटियाला के फोकल प्वाइंट में भी बिजली सप्लाई बंद रहने से यहां की सभी सारी औद्योगिक इकाइयां बंद रहीं। जिसे लेकर पटियाला फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने रोष जताया है।
धुंध से क्यों जल जाते हैं डिस्क इंसुलेटर
पावरकॉम अधिकारियों के मुताबिक प्रदूषण से डिस्क पर धूल व राख के कण जम जाते हैं। धुंध से पहले अगर बारिश पड़ जाए तो कण साफ हो जाते हैं लेकिन इस बार बारिश नहीं पड़ी। वहीं, धुंध में नमी के कारण इन धूल के कणों पर पानी जमा हुआ तो डिस्क ने कंडक्टर का काम किया और डिस्क इंसुलेटर जल गए। अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ पानी से डिस्क नहीं जलती हैं।
मुश्किल काम है जले या शार्ट डिस्क को तलाशना
एक लाइन में कौन सा डिस्क इंसुलेटर शार्ट हुआ है, इस देखने के लिए पूरी लाइन को देखना पड़ता है, जिसमें काफी मैनपावर व समय लगता है। यही वजह है कि पावरकॉम को बिजली बहाली में समय लगा। पावरकॉम के मुताबिक आने वाले दिनों में धुंध से यह दिक्कत और न हो, इसके लिए लाइनों की जांच की जा रही है।
घनी धुंध में बरतें ये सावधानियां
सुबह व रात के वक्त वाहन धीरे व ध्यान से चलाएं।
जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें।
आगे जा रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें।
पीली लाइट व पार्किंग लाइट जरूर जलाएं।
वाहन को खड़ा करने के समय बिल्कुल सड़क के नीचे उतार कर लगाएं।
खड़े वाहन की भी पार्किंग लाइट जला कर रखें।
गन्ने, लकड़ी व अन्य सामान से भरी ट्रालियां धुंध में सड़क पर लाने से गुरेज करें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें