Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

👉31 नवजन्मी बेटियों के खाते खुलवाकर प्रत्येक खाते में एक-एक हजार रुपये जमा कराये गये।

 👉31 नवजन्मी बेटियों के खाते खुलवाकर प्रत्येक खाते में एक-एक हजार रुपये जमा कराये गये।


👉इस अवसर पर रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त एकत्रित किया 

नव जन्मी लड़कियों की लोहड़ी दुर्गा माता मंदिर में धूमधाम से मनाई।


 www. bbcindianews.com


 इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसाइटी बरनाला, सूर्यवंशी खत्री सभा रजि बरनाला, प्रबंध समिति श्री दुर्गा माता मंदिर, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल जॉन संगरूर एंड बरनाला और बाबा आला सिंह वेलफेयर सोसाइटी बरनाला ने प्यारा लाल रायसरवाले व नीरज बाला दानिया के नेतृत्व में श्री दुर्गा माता मंदिर प्यारा कलौनी पत्ती रोड बरनाला गली नंबर 3 में संयुक्त रूप से नवजात बेटियों की लोहड़ी रस्म का आयोजन किया। इस दौरान सुकन्या योजना के तहत 31 बालिकाओं के खाते खोले गए और प्रत्येक बालिका के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा किए गए।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची दिव्या सिंगला तहसीलदार बरनाला ने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल रही हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण का समर्थन किया और नवजात बेटियों की लोहड़ी मनाने के आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।  इस दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे पंजाब एससी कमीशन की सदस्य  पूनम कांगड़ा, व लोहड़ी कार्यक्रम की प्रवर्तक व समर्थक प्रभारी सीआई स्टाफ हंडियाया इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बेटियों को बेटों की तरह प्यार करने और लैंगिक भेदभाव के खिलाफ लड़ने का न्यौता दिया।


इस दौरान विभिन्न विद्यालयों व हिमांशु दनिया मेमोरियल सिलाई सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  प्रेस को जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन सुखविंदर सिंह भंडारी व सह प्रोजेक्ट चेयरमैन गुरमीत सिंह मिम्सा ने बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट दीपक जिंदल और मनदीप धालीवाल के नेतृत्व में बाबा आला सिंह वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।   इस दौरान दर्शन सिंह कांगड़ा अध्यक्ष, भारतीय अंबेडकर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राजेश भूटानी, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पुंज, बार एसोसिएशन बरनाला के अध्यक्ष नितिन बंसल, समाजसेवी व दानवीर दर्शन सिंह नैनीवाल व जिला जांच अधिकारी बिंदर सिंह खुड्डी  ने विचार पेश किए। कलां ने भी विचार प्रस्तुत किए।  इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।  इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी बरनाला ने सचिव सरवन सिंह के नेतृत्व में माताओं को हाइजीनिक किट का वितरण किया।  इस मौके पर दोपहर में कॉफी और स्नैक्स के अलावा लंगर का भी आयोजन किया गया।  इस दौरान छोटी बच्चियों की माताओं को भी सम्मानित किया गया।  इस मौके पर हेम राज वर्मा, राकेश जिंदल, राजिंदर सिंह बराड़, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट हिमांशु गोयल धनौला, जर्नल सेक्टेस्टी बरनाला बलविंदर आज़ाद, जनक राज गोयल, देविंदर देव, निर्मल सिंह, मुनीश गोयल, राहुल बाली, गुरप्रीत सिंह लाडी, गुरप्रीत सिंह कनाडा, पुपिंदर सिंह, दीपिंदर सिंह , महेंद्रपाल गर्ग, सुदर्शन धौला, सतीश नंदरा, केवल कृष्ण गर्ग, कमल अग्रवाल, सत पाल सती, सपना गर्ग, नवीन गर्ग, चिमन बंसल, मनदीप वालिया, सोमा भंडारी, आशा वर्मा, मोनिका गर्ग, मुकेश गर्ग, बबिता जिंदल, गुरप्रीत बंसल आदि उपस्थित थे।

 👉31 नवजन्मी बेटियों के खाते खुलवाकर प्रत्येक खाते में एक-एक हजार रुपये जमा कराये गये।
  • Title : 👉31 नवजन्मी बेटियों के खाते खुलवाकर प्रत्येक खाते में एक-एक हजार रुपये जमा कराये गये।
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 10, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top