Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 11 जनवरी 2023

सब हेडिंग - कमजोर कानून के चलते हवाई मौत बेचने वालों को कोई भय नहीं

 

घर घर पहुंच गई हवा में उड़ने वाली मौत - मारवाड़ी

www. bbcindianews.com

 कमजोर कानून के चलते हवाई मौत बेचने वालों को कोई भय नहीं


केशव वरदान पुंज 

बरनाला 

आज हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह प्रमुख एवं पतंग डोर एसोसिएशन बरनाला के पूर्व चेयरमैन विजय मारवाड़ी ने  कहा की चाइना ड्रैगन डोर नामक प्लास्टिक डोर के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) द्वारा ऐसे सभी धागों को बनाने,बेचने,संभालने व पतंगबाजी के इस्तेमाल में लाने हेतु पाबंदी के आदेश जारी है वहीं पंजाब सरकार एवं पंजाब के सभी जिलों के जिला कलेक्टरों (dc) द्वारा भी चाइना डोर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध जारी है लेकिन फिर भी यह हवा में उड़ने वाली मौत नामक चाइना ड्रैगन डोर सरकारी तंत्र की मिलीभगत से आज घर घर पहुंच चुकी है श्री मारवाड़ी ने कहा कि चंद छोटे मोटे व्यापारियों को पकड़कर धारा 188 के तहत थोड़े बहुत पर्चे दर्ज कर अपनी पीठ थपथपाने वाले अधिकारी इस मौत रूपी भयानक डोर के विषय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पतंगबाजी के मुख्य दिनों जैसे लौहडी,मकर सक्रांति,26 जनवरी,बसंत पंचमी से चंद दिनों पहले ही कुंभकरणी नींद से जागते हुए समय पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाते हैं मारवाड़ी ने कहा कि अगर उन्हें आम जनता,पशु-पक्षियों की जान लेने वाली इस घातक चाइना ड्रैगन डोर से रक्षा ही करनी है तो इसके लिए करीब 2 महीने पहले जब यह डोर शहर में आती है उसी समय यह अधिकारी क्यों नहीं कार्यवाही करते मारवाड़ी ने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए कहा की बोर्ड चाइना डोर की पाबंदी के लिए प्रदेश भर में मौके पर छापामारी के लिए टीमें क्यों नहीं गठित करती बोर्ड इसके लिए आने वाले सीजन से महीनों पहले एक खाका तैयार करें और उस पर कार्रवाई अमल में लाएं ताकि इस मौत रूपी चाइना ड्रैगन डोर से आमजन व पशु पक्षियों के जीवन की रक्षा को सुनिश्चित किया जा सके मारवाड़ी ने कहा कि सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर प्लास्टिक डोर के दुष्परिणामों से बच्चों व अभिभावकों को भी अवगत कराना चाहिए उन्होंने कहा की स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा भी बच्चों को इसके घातक परिणामों से अवगत कराने हेतु कैंप आयोजित किए जानेे चाहिए मारवाड़ी ने कहा कि इसे बेचने वालों पर धारा 307 के तहत मुकदमे दर्ज हो तभी इस पर नकेल कसी जा सकती है श्री मारवाड़ी ने पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के द्वारा चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी करने पर उनका भी आभार व्यक्त किया है

सब हेडिंग - कमजोर कानून के चलते हवाई मौत बेचने वालों को कोई भय नहीं
  • Title : सब हेडिंग - कमजोर कानून के चलते हवाई मौत बेचने वालों को कोई भय नहीं
  • Posted by :
  • Date : जनवरी 11, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top