नवजन्मी बेटियों की लोहड़ी की धूम धाम से मनाई और रक्तदान शिविर में रक्तदानियो में भारी उत्साह।
✍️बरनाला/हिमांशु गोयल /केशव वरदान पुंज
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया,प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसाइटी बरनाला, सूर्यवंशी खत्री सभा राज बरनाला, प्रबंध समिति श्री दुर्गा माता मंदिर, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल जॉन संगरूर और बरनाला और बाबा आला सिंह वेलफेयर सोसाइटी बरनाला ने संयुक्त रूप से श्री दुर्गा माता मंदिर प्यारा कलौनी पत्ती रोड बरनाला गली नंबर 3 में नवजात बेटियों के जन्म के सम्मान का समारोह धूम धाम से आयोजित किया गया जिस में मुख्य अथिति के रूप में तहसीलदार मैडम दिविया सिंगला बरनाला ने शिरकत कर प्रोग्राम की शोभा को चार चांद लगा दिए ।
इस प्रोग्राम के दौरान सुकन्या योजना के तहत 31 कन्याओं के खाते खुलवाकर प्रत्येक बालिका के खाते में एक-एक हजार रुपये जमा कराये गए।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम ने खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन सुखविंदर सिंह भंडारी व सह प्रोजेक्ट चेयरमैन गुरमीत सिंह मिम्सा ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे नोजवानो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया ।
रक्त दान शिविर में जहा पर आम नौजवानों ने रक्तदान किया ,वही पर सी आई ऐ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की प्रेरणा से पुलिस के जवानों ने भी रक्तदान किया ।इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मान दिया गया। इस मौके पर सुबह कॉफी और स्नैक्स के अलावा दोपहर में लंगर भी परोसा गया। इस दौरान छोटी बच्चियों की माताओं को विशेष सम्मान मैडम दिविया सिंगला परबंदको द्वारा दिया गया । बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासियों ने शमुलियत की और कार्यक्रम के आयोजकों को प्रोत्साहित करने और लोगों को लैंगिक भेदभाव के प्रति जागरूक करने के लिए आगे आने की अपील की है। इस मौके पर एस सी कमीशन की मेंबर मैडम पूनम कांगड़ा , भारतीय अंबेडकर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्शन कांगड़ा
, प्यारे लाल रायसर वाले, नीरज बाला दानिया, मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राकेश पुंज, ब्राह्मण सभा बरनाला के प्रधान राहुलबाली, एस्ट्रोलॉजिस्ट हरविंदर कोशल,बरनाला बार एसोसिएशन के प्रधान ऐडवोकेट नितिन बंसल, सेक्रेटरी ऐडवोकेट नवीन कुमार, मनदीप सिंह धालीवाल, दीपक एडवोकेट, राजेश भूटानी, सुदर्शन ढोला, हेमराज वर्मा, केवल कृष्ण गर्ग, बबीता जिंदल, कमल अग्रवाल, सतपाल सती, चिमन बंसल , आशा शर्मा, मनदीप वालिया, सोमा भंडारी, आशा वर्मा, मुकेश गर्ग , इंडियान जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोमी चैयरमैन डॉक्टर राकेश पुंज, जनरल सेक्रेटरी बलविंदर आज़ाद, प्रेसिडेट हिमांशु गोयल धनौला,आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें