हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब से अक्षय गिल
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जीत का परचम लहराया है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा आईआईटी कमांद मंडी में आयोजित चार दिवसीय 30 वीं में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले की क्विज प्रतियोगिता में साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में जिला सिरमौर के गुरु नानक मिशन स्कूल के छात्र मन्नत गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा एक और अन्य छात्रा किंजल शर्मा साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है तथा अब यह छात्रा आगामी 26 जनवरी से 31 जनवरी २०२३ तक अहमदाबाद में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगी ।
स्कूल के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी ने बच्चों की इस जीत पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा स्कूल के अध्यापकों का धन्यवाद किया जिनके अथक प्रयास से यह सब संभव हो पाया है। विजेता प्रतिभागियों ने भी इस जीत का श्रेय अपने अध्यापको और अभिभावकों को दिया है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें