Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

खालिस्तानी अमृतपाल से जुड़ी बड़ी खबर……………हरियाणा के शाहबाद में 3 दिन तक रुका, शरण देने वाला परिवार एसटीएफ के हवाले

 खालिस्तानी अमृतपाल से जुड़ी बड़ी खबर……………हरियाणा के शाहबाद में 3 दिन तक रुका, शरण देने वाला परिवार एसटीएफ के हवाले

Chandigarh

Dr Rakesh Punj 

खालिस्तानी अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद हरियाणा पहुंचा था। पुलिस से बचने के लिए वह 19 मार्च को रात एक बजे शाहाबाद पहुंचा था। यहां की एक कॉलोनी में वह 3 दिन रुका था। 22 मार्च रात करीब साढ़े 3 बजे वह यहां से फरार हुआ।

बताया जा रहा है कि वह अपनी एक समर्थक महिला बलजीत कौर के घर रुका था। बलजीत कौर लंबे समय से अमृतपाल के संपर्क में रहती है। उसका भाई लाडवा के एक अधिकारी का रीडर है। स्थानीय पुलिस ने भी संबंधित महिला, अधिकारी के रीडर व उनके पिता को एसटीएफ के हवाले कर दिया। 

शरण देने वाली महिला गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि रविवार को शाहबाद में अपने घर पर अमृतपाल और उसके सहयोगी पापलप्रीत सिंह को शरण देने वाली महिला बलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी रीडर ने कुरुक्षेत्र उपायुक्त शांतनु शर्मा के सामने सरेंडर किया था।

हड़कंप मचा  

वहीं मामले के सामने आते ही पुलिस के साथ-साथ आसपास भी हड़कंप सा मच गया। एसटीएफ हरियाणा और पंजाब पुलिस के दावे के अनुसार एक महिला सहित तीन लोगों को शाहाबाद से अमृतपाल मामले में गिरफ्तार किया गया है। मामले में जिस महिला बलजीत कौर का नाम सामने आ रहा है, वह शाहाबाद के गांव मामू माजरा की रहने वाली है। शाहाबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी में उसके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। मिस्त्री और मजदूर के अलावा इस घर में कोई नहीं है।

 खालिस्तानी अमृतपाल से जुड़ी बड़ी खबर……………हरियाणा के शाहबाद में 3 दिन तक रुका, शरण देने वाला परिवार एसटीएफ के हवाले
  • Title : खालिस्तानी अमृतपाल से जुड़ी बड़ी खबर……………हरियाणा के शाहबाद में 3 दिन तक रुका, शरण देने वाला परिवार एसटीएफ के हवाले
  • Posted by :
  • Date : मार्च 24, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top