Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 19 मार्च 2023

हमारा प्यार हिसार’ ने सुभाषचंद्र चौक पर दीवार को पेंट

 ‘हमारा प्यार हिसार’ ने सुभाषचंद्र चौक पर दीवार को पेंट कर सुंदर बनाया! 











‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने आज सुभाषचंद्र चौक पर एक बदरंग दीवार पर टेराकोटा पेंट कर उसे सुंदर रूप दिया। यह दीवार काफ़ी समय से ख़स्ताहाल थी। इसके साथ ही टीम ने यहाँ फुटपाथ पर जमी मिट्टी व कूड़े के लगे ढेरों को हटाया। एक दूसरी टीम ने विद्युत नगर दीवार पर सुंदर कलाकृतियाँ बनाई। 

आज के अभियान में सुशील खरींटा, डॉ सुरेन्द्र गर्ग, प्रो हरीश भाटिया, सत्यकाम आर्य, डॉ राज कुमार ग्रोवर, राजेंद्र गहलोत, जितेंद्र बंसल, कमल भाटिया, अदेश मलिक, मनीष गोयल, सत्येंद्र यदुवंशी, डॉ निशान्त बंसल, गगन मेहता, युद्धवीर पान्नु, जितेंद्र सैनी, नीरज बजाज, प्रवीण मित्तल, निशा गोयल, स्नेह प्रेमचंद, ममता छाबड़ा, अंजलि भाटिया, मीरा सिवाच, हीना गोयल, डॉ वनिता बंसल, अनिता दलाल, माधवी, विक्रम मित्तल, संजय मारवाड़ी, लीलू राम श्योराण, राकेश टंडन, कविता टंडन, मंदीप पुनिया, मीनाक्षी जिंदल, सुरेन्द्र पान्नु, नवाब, मोहित राणा, दीपक परवाल, दिनेश महिपाल, अनुराग, चिराग़ मित्तल, ध्रुव सिंगल, दीपक भाटिया, रहनुमा, भाविनी, आकाश, ईशा, योगिता, हर्षित, पुलकित, दीक्षा, अंशु, शिव, हितिषा, कैफी, रचित, निवि, नयन, निवान, एलिना, मेघा व रिया शामिल हुए।

हमारा प्यार हिसार’ ने सुभाषचंद्र चौक पर दीवार को पेंट
  • Title : हमारा प्यार हिसार’ ने सुभाषचंद्र चौक पर दीवार को पेंट
  • Posted by :
  • Date : मार्च 19, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top