*विहिप व धानक समाज ने धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार*
केशव वरदान पुंज
बरनाला
विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार पंजाब एवं धानक समाज ने धूमधाम से होली का त्यौहार बनाया रात को विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ विहिप के प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी एवं धानक समाज के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से होली मंगला कर होलिका दहन रसम को पूर्ण किया श्री मारवाड़ी ने बताया कि अधर्म पर धर्म की जीत तथा समाजिक समरसता व प्रेम और सद्भाव का त्यौहार होली हमें बिना भेदभाव के मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है इस अवसर पर धानक समाज की छोटी-छोटी बच्चियों ने रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया एवं सभी ने मिलजुल कर रहने की शपथ भी ली और ढोल नगाड़े बैंड बाजों की थाप पर सभी ने नाच झूम कर खूब होली खेली तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर विहिप के राम लाल बदरा,रत्न गर्ग,राकेश कुमार गोला,गौ पुत्र सेना के गर्वित गोयल,हरप्रीत सोबती के अतिरिक्त धानक समाज के अजय,दुर्गादास,सुभाष नागर,मोहन लाल,विष्णु, राधेश्याम,विजय बामणीया, राजेश शंकर,रमेश,सुरेश,बीना,कमलेश, संतोष, बिमला,दर्शना,शिमला, पुष्पलता,पूजा,निशा,आदि भारी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें