FANS द्वारा "अमृत काल के दौरान भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा" विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया।
Dr Rakesh Punj
Keshav vardaan punj
Patiala
फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी (FANS) और सरकारी महिंद्रा कॉलेज के सुरक्षा अध्ययन विभाग ने अपने विद्यार्थियों के विचारों के आदान-प्रदान के लिए "अमृत काल के दौरान भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा" विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। प्रो. जगजीत सिंह ने सेमिनार में भाग लेने वाले अतिथियों और छात्रों का स्वागत करते हुए अपने प्राचार्य प्रो. अमरजीत सिंह जी का धन्यवाद किया जिन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की और इस पहल को करने के प्रयास को प्रोत्साहित किया। श्री मनदीप अग्रवाल, महासचिव (Fans) पंजाब ने देश भर में फेंस द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि हमारा संगठन भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा और जन जागरूकता के लिए गहनता से काम कर रहा है। समय-समय पर समाज के बुद्धिजीवियों से जुड़कर देश हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध प्रख्यात विद्वानों एवं सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों द्वारा इसे भारत सरकार के थिंक टैंक के रूप में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री जसबीर सिंह (पूर्व अध्यक्ष अल्पनाख्या आयोग राजस्थान) ने छात्र-छात्राओं को बताया कि देश की सुरक्षा में युवाओं की क्या भूमिका है और आने वाले समय में छात्रों का क्या योगदान रहेगा. . उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि कैसे देश की सुरक्षा में लड़कियों की भागीदारी बढ़ रही है और कैसे एक शिक्षित लड़की 3 परिवारों का भविष्य बदल सकती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी अकेले पुलिस और सेना की नहीं है, बल्कि हर नागरिक को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। इस तेजी से आगे बढ़ते जीवन में हमें सोशल मीडिया पर बहुत सावधान रहने की जरूरत है। प्रो. सुवीर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में एनएसएस के छात्रों को संवेदनशील बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए उनके सक्षम नेतृत्व और फेंस संगठन के लिए अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को धन्यवाद दिया। 400 से अधिक दर्शकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्या रूप से श्री गोलक राय जी, श्री राजकिशोर जी, वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर कंवलजीत कौर, प्रो. नवजोत, प्रो. लवलीन परमार, प्रो. मोनिका प्रो. कमलजीत कौर, प्रो. हरप्रीत, प्रो. गीतन, प्रो. तरनजीत, प्रो. विलियमजीत सिंह व अन्य ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें