Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

रवी चाणक्य की अध्यक्षता में रामभाऊ महाल्गी प्रबोधिनी में दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन 23अप्रैल और 24 अप्रैल को

 रवी चाणक्य जी की अध्यक्षता में रामभाऊ महाल्गी प्रबोधिनी में दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन 23अप्रैल और 24 अप्रैल को



केशव वरदान पुंज 

मुंबई! 
नरेंद्र मोदी विचारमंच  एवं मिशन न्यू इंडिया की दो दिवसीय 19 वीं अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक मुम्बई, केशव सृष्टि स्थित रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी उत्तन भायंदर में 23 अप्रैल एवं 24 अप्रैल 2023 को होंगी





नरेंद्र मोदी विचार मंच के कोंकण प्रांत प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व्यासकुमार रावल के अनुसार नरेंद्र मोदी के विचार मंच का उद्देश्य सामाजिक कार्य के साथ साथ नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णय को जनता तक पहुंचाना विभिन्न सामाजिक कार्यों द्वारा जन जागरण, जन कुरीति,देश में आने वाली आपदाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना तथा केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं  समाज के अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति तक पहुंचाने में कार्यरत नरेंद्र मोदी विचार मंच की इस अखिल भारतीय बैठक में  देश के  8 क्षेत्रों से  ,50 प्रांतों से तथा मंच के 28 अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्ष महामंत्री इस  अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में भाग लेंगे!  प्रतिनिधि सभा में नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक अध्यक्ष रवि चाणक्य,  विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे साथ ही पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत अध्यक्ष शशि देसाई ,दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील घोड़ेकर,  आई टी सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखाबेन रावल ,पश्चिम  ,राजेश जैन और मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डा राकेश पुंज  सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।

रवी चाणक्य की अध्यक्षता में रामभाऊ महाल्गी प्रबोधिनी में दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन 23अप्रैल और 24 अप्रैल को
  • Title : रवी चाणक्य की अध्यक्षता में रामभाऊ महाल्गी प्रबोधिनी में दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन 23अप्रैल और 24 अप्रैल को
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 20, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top