नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से लायेंगे _ रवि चाणक्य
मुंबई!
डा राकेश पुंज
केशव वरदान पुंज
मिशन न्यू इंडिया और नरेंद्र मोदी विचारमंच की मिशन 2024 को लेकर दो दिवसीय 19 वीं अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा केशव सृष्टि रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में 23 अप्रैल एवं 24 अप्रैल 2023 को वर्गाधिकारीय शशि देसाई, वर्ग कार्यवाह सुनील घोड़ेकर तथा सहकार्यवाह व्यासकुमार रावल और राष्ट्रिय महामंत्री संगठन डा राकेश पुंज की मंचस्तता में संपन्न हुई ।
नरेंद्र मोदी विचार मंच शिविर के सहकार्यवाह व्यासकुमार रावल के अनुसार अखिल भारतीय बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे
चुनाव हुए जिसमे संस्थापक सदस्य रवि चाणक्य को सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया साथ की केंद्रीय कमिटी तथा मंच के 28 अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों के रूप में नए लोगो की नियुक्ति की गई! बैठक में राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर चिंतन हुआ साथ ही दिवंगत पदाधिकारियों को मौन श्रद्धांजलि भी दी गई साथ ही जैविक अपना कर धरती बचाओ,वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाओ,योग के माध्यम से स्वास्थ्य बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत, स्टॉप डेम एनिकट बनाकर जल बचाओ, यू जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता लागू करने, गांव का पानी गांव में ,केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तथा सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचा तथा आगामी चुनावों में नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़कर प्रचंड बहुमत से विजय हासिल करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई!
नरेंद्र मोदी विचार मंच मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने कहा की 1 जून से 543 कार्यकर्ता पूरे भारत वर्ष में उतारेगा जो आगामी चुनाव तक अपने अपने क्षेत्रों में काम करेंगे! साथ ही प्रत्येक प्रांत से एक एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता तथा है लोकसभा तथा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को उतारा जाएगा! हमे प्रत्याशियों से मतलब नहीं बल्कि हर क्षेत्र से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे है ऐसा मानकर काम करेंगे! साथ ही जगह जगह समाधान केंद्र खोले जायेंगे जहा क्षेत्रीय व जन समाधान हेतु कार्य किए जायेंगे! जहा पर अधिवक्ता मंच,मानवाधिकार मंच एंटीकरप्शन मंच पत्रकार मंच तथा पूर्व सैनिक मंच के माध्यम से जन समस्याओं को लेकर मार्गदर्शन किया जाएगा! अखिल भारतीय प्रतिनिधि में देश के 8 क्षेत्रों से ,50 प्रांतों से तथा मंच के 28 अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्ष महामंत्रीओ ने भाग लिया!
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में आसाम नेपाल,छत्तीसगढ़,आसाम,बंगाल,झारखंड,केरल,तमिलनाडु तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,दिल्ली हरियाणा,बंगाल,राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,बिहार,दिल्ली ,हरियाणा ,हिमाचल और पंजाब सहित ५८ प्रांतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
डा राकेश पुंज ने बताया के मिशन 2024 को लेकर कार्यकर ताओं की बूथ सतर तक नियुक्तियां की गई है ता के 2024 में माननीय भाई श्री रवि चाणक्य द्वारा दिया गया टारगेट अचीव कर सके ।
इस अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनपति महतो ने मंच पर बोलते हुए कहा कि माननीय भाई श्री रवि चाणक्य जी की अगुआई में 2024 में माननीय भाई श्री नरेंद्र मोदी फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे । श्री महतो ने कहा के झारखंड की सभी लोक सभा सीटे जीत कर मोदी जी को देश में पूर्ण बहुमत से बहुत आगे बड़कर एक विश्व रिकॉर्ड के साथ देश के प्रधानमंत्री की पुनः शपथ दिलाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें