Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

बेअदबी की फिर हुई घटना ,केशधारी युवक ने दिया अंजाम ,कोई बड़ी साजिश का अंदेशा

बेअदबी घटना……

वायरल वीडियो



ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में केशधारी युवक जूते पहन कर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल, पाठियों को जड़े थप्पड़, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटनाक्रम


चण्डीगढ़ 
डा राकेश पुंज

ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में सोमवार को बेअदबी की घटना सामने आई। मामला , पंजाब के मोरिंडा शहर से जुड़ा है। संगत में काफी रोष पाया जा रहा हैं। बेअदबी करने वाले की आक्रोशित संगत ने खूब धुनाई की। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला मानसिक रूप से परेशान हैं। सारी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी हैं। पाठियों को थप्पड़ मारने की तस्वीरें भी सामने आई। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच गहनता से आरंभ कर दी। उधर, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी आक्रोशित लोगों के साथ धरने में शामिल होकर , इस घटना को सुनियोजित बताया तथा उच्च स्तरीय जांच की मांग की।    

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक केशधारी युवक जूते पहन कर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हो गया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया। यहां पहुंचते ही वह पाठियों को थप्पड़ मारने लगा। इस दौरान उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का भी अपमान किया। सेवा कर रही एक महिला ने उसको रोकने का प्रयास किया लेकिन वह उसे नहीं रोक पाई। इस घटना के बाद वहां मौजूद संगत ने आरोपी युवक को काबू कर लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लोग उसे थाने ले गए 
बेअदबी करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई: एसजीपीसीशिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस घटना में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। धामी ने कहा कि दुख की बात है कि बेअदबी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। अगर इस तरह के मामलों में सख्त सजा दी जाती है तो किसी की ऐसा जघन्य अपराध करने की हिम्मत नहीं होगी।मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निन्दा की है और सरकार से मांग की है के ऐसे अनसरो के पीछे की ताकतों को  जांच करके कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए , ता के भविष्य में ऐसा अपराध करने की किसी की हिम्मंत न हो।
no image
  • Title : बेअदबी की फिर हुई घटना ,केशधारी युवक ने दिया अंजाम ,कोई बड़ी साजिश का अंदेशा
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 25, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top