बरनाला में निकाली गई भगवान परशुराम जी के प्रकट दिवस पर शोभा यात्रा.......
बरनाला
केशव वरदान पुंज
बरनाला में श्री ब्राह्मण सभा बरनाला की और से बड़ी श्रद्धा एवं धूम धाम से मनाया गया भगवान परशुराम जी का प्रकट दिवस इस पर जिला श्री ब्राह्मण सभा बरनाला (रजि:) के अध्यक्ष राहुल बाली जी ने बताया के सुबह पहले भगवान परशुराम जी मंदिर में पूजा ,यज्ञ किया गया तत्पश्चात पूरे जोरों पर अपने अपने स्कूटर,मोटर साइकिलो पर सभी ने ध्वज लगाएं इस यात्रा में भगवान परशुराम जी की झांकी के साथ साथ और भी भगवान की झांकिया निकाली गई।यात्रा का पूरे शहर ने समान करते हुए जगह जगह पानी,जीरा,शरबत, लड़ूयो की सेवा और फूलों की वर्षा करी और प्रभु कृपा से अटूट भंडारा चला।
इस समय मंदिर में महंत प्यारा सिंह जी,मखन शर्मा ,संजीव शोरी,कुलवंत कीतू, सोनी जागल नतमस्तिक हुए प्रभु चरणों में।
श्री ब्राह्मण सभा की पूरी कमेटी चेयरमैन अनिल दत्त शर्मा,वाईस चेयरमैन यश शर्मा ,प्रधान राहुल बाली,वाईस प्रधान हितेश वातिश, वाईस सेक्टरी गोपाल शर्मा,कैशियर हरविंदर कौशल वाईस कैशियर राज कुमार शर्मा ,परमिंदर शर्मा,देव दत्त, संजीव शर्मा, संजीव रामपाल, रवि दत्त,रिक्की कौशल,मंगत कौशल,अमन जोशी,समपूरन शर्मा , किशोर शर्मा, यशपाल शर्मा, पंडित भुवनेश जोशी, अचल दत्त शर्मा,बिपिन धरनी, सुखचैन शर्मा, नवीन कौशल,संदीप शर्मा, अभिनव कौशल, पम्पोश कौल, पुशपिंदर शर्मा,प्रदीप शर्मा,जतिंदर शर्मा, दविंदर शर्मा,आचार्य श्री निवास , नील मनी समाधिया, नैनी शोरी,बलवंत शर्मा ,योगेश रिषी,चेतन शर्मा,राघव शर्मा,विशाल शर्मा,पंडित जानकी जी,
धरनी शास्त्री, भूपेश शर्मा, पंडित राकेश गौड़,चिराग रतन, कार्तिक जोशी, पुष्कर शर्मा, संदीप शर्मा, के साथ साथ और भी ब्राह्मण भाइयों और सनातनीयो ने शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थायो ने मिल कर इस यात्रा को सफल बनाया ।
पूरी सभा की और से पुलिस प्रशाशन,एसएसपी साहब,डीसी साहब और सफाई कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।।
विशेष तौर पर हम मुख मंत्री भगवंत मान जी का भी धन्यवाद करते है जिन्होंने भगवान परशुराम जी प्रकट उत्सव पर सरकारी और गैर सरकारी अदारों में छुटटी की गयी।
🪓 जय भगवान परशुराम जी 🚩
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें