Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

रंजीत मिश्रा का कर्मचारियों से रैली को सफल बनाने का आहवान

 रंजीत मिश्रा का कर्मचारियों से रैली को सफल बनाने का आहवान

 ( पुनीत महाजन)  

चण्डीगढ़

यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा 3 मई को 21% डीसी रेट बढ़ोतरी की मांग को लेकर होने वाली रैली की तैयारियां जोरों पर, आज भी फेडरेशन से संबंधित अलग-अलग विभाग की यूनियन के साथ हुई बैठक , यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा चंडीगढ़ में कार्यरत आउट सोर्स एवं डीसी रेट वर्करों के वर्ष 2023-24 के लिए बढ़ाएं जाने वाले डीसी रेट बढ़ोतरी की मांग को लेकर फेडरेशन द्वारा 3 मई 2023 को एक महा रैली का आयोजन सेक्टर 17  डीसी कार्यालय के बाहर किया जाएगा इसी संबंध में फेडरेशन द्वारा आज पंजाब यूनिवर्सिटी में कार्यरत मेंटेनेंस के वर्करों एवं मलेरिया कांटेक्ट वर्कर यूनियन के सैकड़ों वर्करों के साथ बैठक हुई और सभी वर्करों ने इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर अपनी सहमति जताई, फेडरेशन के प्रधान रणजीत मिश्रा ने बताया चंडीगढ़ में 18 से 20 हजार के करीब outsource एवं डीसी रेट के तहत वर्कर अलग-अलग विभागों में कार्यरत है और इन वर्करों को 1 अप्रैल 2023 से महंगाई को ध्यान में रखकर जो डीसी रेट बढ़ाया जाना है वह डीसी रेट 21% की दर से बढ़ाया जाए, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष जो इन गरीब वर्करों के साथ जो भेदभाव किया वह भेदभाव इस बार ना किया जाए इसलिए सभी वर्करों का एक सम्मान 21% प्रतिशत की दर से डीसी रेट बढ़ाया जाए, और अगर इन वर्करों का जल्दी डीसी नहीं बढ़ाया गया तो आने वाली 3 मई 2023 को फेडरेशन एवं फेडरेशन से संबंधित सभी यूनियन के हजारों वर्कर डीसी कार्यालय के बाहर एक रोष रैली करके अपना रोष व्यक्त करेंगे और संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

 रंजीत मिश्रा का कर्मचारियों से रैली को सफल बनाने का आहवान
  • Title : रंजीत मिश्रा का कर्मचारियों से रैली को सफल बनाने का आहवान
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 21, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top