हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब
अक्षय गिल
पाँवटा साहिब - नगर परिषद पांवटा साहिब की बैठक में शहर के सौंदर्यकरण व अन्य समस्याओं एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है।
नगर परिषद क्षेत्र के अंदर घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए रात का समय निर्धारित करने पर व बाजार क्षेत्र के अंदर रात को सफाई करवाने पर भी विचार किया गया।
नगर परिषद रैन बसेरे के साथ प्रस्तावित कैफे के निर्माण को सेल्फ-हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी शी-हट की तर्ज पर देने व कमेटी का गठन करने पर भी विचार किया गया है।
नगर परिषद के स्वर्गधाम को पूर्ण रूप से नगर परिषद द्वारा संचालित करने व स्वर्णधाम के लिए लकड़ी खरीद करने उसका संचालन करने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी को नियुक्त करने बारे चर्चा की गई।
नगर परिषद कार्यालय के लिए जनरेटर सेट खरीद करने पर भी विचार किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र के अंदर मेन मार्केट क्षेत्र के अंदर नालियों में पाइप डालने, पैदल रास्ते का निर्माण करने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक में नगर परिषद की गलियों में गाड़ी में गति की सीमा को कम करने के लिए दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 'स्पीड ब्रेकर' लगाने के बारे चर्चा की गई।
शहर के अंदर लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से छोटे कारखाने जैसे कि शीशा कटिंग जैसे कारखाने को नगर परिषद के अनुमति के बिना खोले गए हैं, बिजली पानी के कनेक्शन काटने पर चर्चा की गई है।
वहीं, नगर परिषद भवन सीडीपीओ कार्यालय के लिए दिया गया है। उसे खाली करने व उस भवन में ई-लाइब्रेरी बनाने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ने बताया कि नगर परिषद की बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई व कई मुद्दों पर पार्षदों द्वारा सहमति भी बनाई गई।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद पांवटा साहिब का वर्ष 2023 व 2024 के लिए बजट प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसके अनुसार 2023 व 2024 के लिए वार्षिक अनुमानित बजट के अनुसार पिछले बजट के बकाया को
शामिल करके कुल आय 16,79,91,538 रुपये आंकी गई है।
आय में वही आय शामिल की गई है जिसके होने की संभावना है। वर्ष 2022-23 के लिए व्यय मूल्य 15,94,91,538 रुपये आंका गया है।
जिसमे मूल्य 2,42,64,408 रुपये कर्मचारियों के वेतन तथा बच्चों के लिए रखे गए हैं। जो कुल बजट का 15.21% बनता है राशि मूल्य 8,90,23,610 रुपये विकास कार्यो के लिए रखे गए है।
जो कुल बजट का 55.82% बनता है का मूल्य 4,62,03,520 रुपये अन्य कार्यालय व यह जैसे कि बिजली तथा पानी के बिल सफाई आदि के लिए रखे गए हैं, जो कुल बजट का 28.97 प्रतिशत बनता है। राशि मूल्य 85,00,000 रूपये अंत शेष रखा गया है।
इस दौरान बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटरिया, पार्षद रोहताश नांगिया, दीपक कुमार, मधुकर डोगरी, रविंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, राज रानी, सीमा देवी,
ममता सैनी, सीमा देवी, लेखाकार नगर परिषद
बारूराम शर्मा, राजीव आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें