मोदी सरकार के जल जीवन मिशन ने 12 करोड घरों तक पीने का पानी पहुंचाया: तीक्ष्ण सूद
कहा : जनता को सभी जरुरी सहूलियत पहुंचाने का मोदी सरकार दृढ़ संकल्प
:
होशियारपुर =दलजीत अजनोहा भाजपा नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 2014 से पहले भारतवर्ष में सभी नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे पीने का पानी, घरेलू रसोई गैस, शौचालय,बैंक खाते, मकान, बिजली कनेक्शन आदि की तरफ एक योजना बंद तरीके से पहुंचाने का किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया, परंतु गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए मोदी सरकार ने 55 करोड़ से अधिक बिना कोई धनराशि जमा कराए जनधन खाते खोले, 11 करोड से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, 15 करोड से अधिक शौचालय, 6करोड़ से अधिक मकान तथा 100% घरों में बिजली पहुंचाने के साथ-साथ मनुष्य के लिए सबसे जरुरी वस्तु पीने का साफ सुथरा पानी नलों के माध्यम से घरों तक पहुंचाने का काम जल जीवन मिशन द्वारा शुरु किया गया है । उन्होंने कहा है इस मिशन की शुरुआत से पहले केवल सबा 3 करोड़ यानी 16.64% घरों तक साफ सुथरे पीने के पानी की आपूर्ति की जा सकी, परंतु इसे मिशन के तौर पर लेकर चुनौती स्वीकार करते हुए जल शक्ति मंत्रालय ने घर-घर पानी पहुंचाने वाले घरों की संख्या में तेजी से वृद्धि करके उसे 12 करोड तक पहुंचा दिया है । जिसमें 9लाख से अधिक स्कूल व आगनबाडी केंद्र भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मुस्तैदी से काम करने के कारण अब पंजाब सहित पांच राज्यों ने इस दिशा में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है तथा जल्द ही इसमें लक्ष्य पूरा करने वाले और राज्य भी शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर ढंग से हर वर्ग के लोगों का विश्वास जीत रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद,अजमेर पठनिया, सुखवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें