श्री शनि देव मंदर माहिल पुर में श्री शनिदेव जयंती श्रद्धा भाव से मनाई गई
संगतों के लिए भंडारा निरंतर।वितरण किया गया
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री शनिदेव मंदिर शहीदा रोड माहिल पुर में शनिदेव जयंती बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाई गई इस अवसर पर मंदिर के सरप्रस्त पंडित रंग लाल के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे से अखंड धार शुरू की गई, बाद दुपहर 12 बजे से श्रध्दालुयों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित सुरेश कुमार, पंडित रमेश कुमार और पंडित सुबोध तिवारी ने बताया कि आज के दिन शनिदेव को खुश करने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है। जिंदगी में धन की प्राप्ति होती है और हर तरह के रोग से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर उपदेश शर्मा, पंडित विपन कुमार, प्रिंस ज्योतिषी, सुमित जोशी, राघव, बिमला देवी, सुनीता रानी, कांता देवी, उषा देवी, परमजीत कौर, रेणु बाला, नीतू देवी, सुशीला पब्बी, शीला देवी, टिंकू मान ,चंचल वर्मा और अन्य श्रध्दालु उपिस्तिथ थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें