अटल अखाड़ा पीठदीश्वर राजगुरु महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वात्मानंद जी सरस्वती ने मठ की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया ।
खनाल कलां जिला संगरूर में अटल अखाड़ा पीठदीश्वर राजगुरु महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वात्मानंद जी सरस्वती ने मठ की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया और नींव रखा इस उपलक्ष्य में इलाके और गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे , पंजाब सरकार के वित्त मंत्री श्री हरपाल सिंह चीमा ने अपने सहयोगियों के साथ विशेष रूप से हाज़िरी लगवाई और महाराज जी से आशीर्वाद लिया। और मौके पर भरोसा दिलाया अगर सरकार की तरफ से किसी भी सहयोग की इच्छा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
गुरु गंगदेव सेवा समिति के महासचिव मनदीप कुमार अग्रवाल ने विशेष उलेख करते हुए कहा कि खनाल कलां में श्री गुरु गंग देव जी (ब्रह्मलीन)जी की कुटिया है जो कि बहुत लम्बे समय से आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों का केंद्र रहा है.
काफी लम्बे समय से ईश्वर में आस्था रखने वालों की इच्छा थी कि खनाल कलां में मठ की स्थापना की जाये. अतः श्री स्वामी विश्वात्मा नन्द जी महाराज ने आज भूमि पूजन उपरांत मठ का शिलान्यास किया. इस खुशी के अवसर पर पर सोनी बाबा खनाल कलां, राम इंद्र सिंह पप्पू, बलजिनदर विकी, अमरत लाल भोला, मलकीत सिंह प्रधान गौशाला, मेघ राज शर्मा, प्रेम पाल जाखल, सुभाष गर्ग, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह , सतपाल पटियाला, आकाश सुनाम , दीपक जाखल, रवि मित्तल सिनेमा उपस्थित थे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें