गांवों में छिपी हुई है बेहतरीन खेल प्रतिभा : खन्ना
बाबा औघड़ कालेज जेजों की तनीशा ने स्टेट किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक
होशियारपुर
दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन का दाय्वि भी निभा रहे हैं ने ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औघड़ गल्र्ज कालेज जेजों की छात्रा तनीशा द्वारा राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गांवों में बेहतरीन खेल प्रतिभा छिपी हुई है। खन्ना ने कहा कि गांवों के बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने की जरू रत है। खन्ना ने बताया कि बाबा औघड़ कालेज में छात्राओं को तक्नीकी शिक्षा के साथ साथ खेल कूद से भी जोड़ा जा रहा है। खन्ना ने इस मौके पर खन्ना ने कालेज प्रबंधन तथा तनीशा के माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि तनीशा की यह बड़ी उप्लब्धि है तथा उसने अपने जिले का नाम रोशन किया है।
इस संबंधी स्कूल की प्रिं. कर्मजीत कौर ने बताया कि तनीशा की कारगुजारी शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी बेहतर है। तनीशा ने श्री मुक्तसर साहिब के मलोट में 12 से 14 मई तक हुई किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 70 कि.ग्रा. भार वर्ग में पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक आर्जित किया है। उन्होंने बताया कि कालेज के खिलाड़ीयों की अगुवाई किक बॉक्सिंग कोच योगी ने की है। कालेज द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी अश्विनी खन्ना, ज्योति भूषण सूद के अलावा कालेज स्टाफ व छात्राएं भी उपस्थित थीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें