Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 27 मई 2023

गढ़शंकर बीत क्षेत्र में खुराली से बीनेवाल तक राष्ट्रीय बैंक शाखा न होना लोगोंं की मुख्य समस्या : खन्ना

 गढ़शंकर बीत क्षेत्र में खुराली से बीनेवाल तक राष्ट्रीय बैंक शाखा न होना लोगोंं की मुख्य समस्या : खन्ना


बीत क्षेत्र के 35 गांवों की इस मुख्य मांग संबंधी खन्ना ने लिखा केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र

होशियारपुर=दलजीत अजनोहा भाजपा के पूर्व सांसद राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि गढ़शंकर के बीत क्षेत्र में लगभग 35 गांव पड़ते हैं परंतु यहां पर यहां केन्द्रीय कृत बैंक शाखा न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त विचार खन्ना ने बीत क्षेत्र के लोगों की इस मुख्य समस्या के समाधान हेतु खुराली से बीनेवाल के बीच केन्द्रीय कृत बैंक शाखा खुलवाने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन को पत्र लिखते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि गत दिनों गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के विभिन्न सरपंचों, पंचों और लोगों द्वारा उन्हें एक मांगपत्र के जरिए अपनी इस समस्या से अवगत कराया गया था। खन्ना ने वित्त मंत्री को अपने पत्र के माध्यम से बताया कि गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के लोग मेहनतकश हैं और वे कृषि सहित सभी व्यवसायों से जुड़े हुए हैं जिनको बैंक से संबंधित कार्यो के लिए दूर दराज के इलाकों में जाना पड़ता है। यहां बैंक ब्रांच न होने के चलते जहां महिलाओं, बुजुर्गों व विद्यार्थियों को परेशानी होती है वहीं आम लोगों के समय व पैसे की बर्बादी भी हो रही है। खन्ना ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को गढ़शंकर के बीत इलाके में खुराली से बीनेवाल के बीच केन्द्रीय कृत बैंक की शाखा खुलवाकर जनता को इस समस्या से उबारने की मांग की है।

 गढ़शंकर बीत क्षेत्र में खुराली से बीनेवाल तक राष्ट्रीय बैंक शाखा न होना लोगोंं की मुख्य समस्या : खन्ना
  • Title : गढ़शंकर बीत क्षेत्र में खुराली से बीनेवाल तक राष्ट्रीय बैंक शाखा न होना लोगोंं की मुख्य समस्या : खन्ना
  • Posted by :
  • Date : मई 27, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top